ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप कंपनियों का Q1FY24 में शानदार प्रदर्शन जारी, 42% उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर EBITDA

FY24 की पहली तिमाही में ग्रुप का EBITDA 23,532 करोड़ रुपये रहा जो पूरे FY19 के EBITDA के लगभग बराबर है.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी03:31 PM IST, 23 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FY24 की जून तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अदाणी ग्रुप ने जानकारी दी है कि FY24 की पहली तिमाही में ग्रुप का EBITDA सालाना आधार पर 42% बढ़ा है और 23,532 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

ध्यान देने की बात ये है कि पहली तिमाही का ये EBITDA पूरे FY19 के 24,780 करोड़ रुपये के EBITDA के लगभग बराबर है.

अदाणी ग्रुप के लिए अच्छा कैश फ्लो जेनरेट करने वाले इंफ्रा और यूटिलिटी प्लेटफॉर्म सेगमेंट ने ग्रुप के कुल EBITDA में 86% का योगदान दिया. इस सेगमेंट से ग्रुप को 20,233 करोड़ का EBITDA मिला.

इस तिमाही में हुए जबरदस्त मुनाफे से अदाणी ग्रुप में लिक्विडिटी की स्थिति भी काफी मजबूत हुई है. जून 2023 के अंत तक ग्रुप का कैश बैलेंस 42,115 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही से 4.2% ज्यादा है.

पोर्टफोलियो लेवल पर इस शानदार प्रदर्शन में अदाणी ग्रीन के रिन्यूएबल पावर बिजनेस, अदाणी एंटरप्राइजेज के इंफ्रा बिजनेस और अदाणी सीमेंट के सीमेंट बिजनेस का अहम योगदान रहा.

किस बिजनेस से कैसा प्रदर्शन?

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • एयरपोर्ट बिजनेस में पैसेंजर ग्रोथ 27% बढ़कर 2.13 करोड़ (YoY)

  • रोड बिजनेस के तहत 79.8 लेन किलोमीटर का अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन किया गया

  • सोलर मॉड्यूल्स वॉल्यूम 87% बढ़कर 614 MW

  • डेटा सेंटर कारोबार: चेन्नई में 17 MW की फैसिलिटी पूरी तरह से ऑपरेशनल

  • माइनिंग सर्विसेज प्रोडक्शन वॉल्यूम 6.3 MMT रहा

अदाणी ग्रीन एनर्जी

  • ऑपरेशनल कैपेसिटी 43% बढ़कर 8,316 MW. इसमें 1,750 MW सोलर-विंड हाइब्रिड, 212 MW सोलर और 554 MW विंड पावर प्लांट्स से शामिल

  • सोलर पोर्टफोलियो का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 40 बेसिस प्वाइंट सुधरकर 26.9% (YoY)

  • हाइब्रिड पोर्टफोलियो का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 47.2% रहा

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस

  • ट्रांसमिशन नेटवर्क में 550 सर्किट किलोमीटर की बढ़ोतरी. कुल ट्रांसमिशन नेटवर्क 19,778 सर्किट किलोमीटर पहुंचा.

  • सोल्ड यूनिट्स की बिक्री 7.61% बढ़कर 2,754 मिलियन यूनिट्स (YoY)

  • आंध्र प्रदेश में 27 लाख स्मार्ट मीटर्स के जरिए 90 लाख कंज्यूमर्स को सर्विस देने के लिए 3 स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर ऑफ एग्रीमेंट (LOA) मिला.

अदाणी गैस

  • 7 और CNG स्टेशंस शुरू किए, कुल स्टेशंस की संख्या 467 पहुंची

  • कई अहम लोकेशंस पर कुल 141 EV चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए

  • 1.24 लाख घरों में और पहुंची PNG सेवा, अब 7 लाख से ज्यादा परिवारों को PNG सप्लाई

  • नेटवर्क बढ़ने और CNG कीमतों घटाने से CNG वॉल्यूम्स 18% बढ़े (YoY)

अदाणी पोर्ट्स & SEZ

  • कार्गो वॉल्यूम 12% बढ़कर 101.4 MMT (YoY). एक तिमाही में सबसे ज्यादा वॉल्यूम

  • मार्केट शेयर 200 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 26%

  • घरेलू कार्गो वॉल्यूम 8% बढ़ा, इंडस्ट्री ग्रोथ से 3 गुना ज्यादा (YoY)

  • म्यांमार एसेट बिक्री और कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण पूरा किया

अदाणी पावर

  • इस तिमाही में गोड्डा अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट में कुल 1,600 MW के 2 यूनिट शुरू किए.

  • बिक्री 7% बढ़कर 17.49 BU (YoY)

  • कंसोलिडेटेड PLF 58.6% से बढ़कर 60.1% (YoY)

अदाणी विल्मर

  • इस तिमाही में वॉल्यूम 25% की ग्रोथ के साथ 1.49 MMT के पार (YoY)

  • फूड और FMCG सेगमेंट से आय 28% बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये (YoY)

अदाणी सीमेंट बिजनेस - अंबुजा सीमेंट/ACC

  • बिक्री वॉल्यूम 9% बढ़कर 15.4 MMT (QoQ)

  • EBITDA/टन 16% बढ़कर 1,253 रुपये (QoQ)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT