ADVERTISEMENT

13 साल बाद छिना सैमसंग का ताज, एप्पल बना 2023 में सबसे बड़ा फोन निर्माता

रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, बीते साल एप्पल ने 235 मिलियन फोन की बिक्री की. जबकि सैमसंग की बिक्री गिरावट के साथ 226.6 मिलियन रह गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:27 PM IST, 17 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एप्पल आईफोन (Apple iPhone) ने 2023 में बिक्री के मामले में सैमसंग का ताज छीन लिया है. 2010 के बाद ये पहली बार है जब दक्षिण कोरिया के दिग्गज फोन मेकर को हटाकर कोई कंपनी बिक्री के मामले में नंबर एक बनी है.

रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, बीते साल एप्पल ने 235 मिलियन फोन की बिक्री की. जबकि सैमसंग की बिक्री गिरावट के साथ 226.6 मिलियन रह गई. सैमसंग दूसरे नंबर पर रही. वहीं Xiaomi Corp तीसरे नंबर पर रही.

मार्केट शेयर की बात करें, तो 20.1 मार्केट शेयर के साथ एप्पल पहले नंबर पर है. इसके मार्केट शेयर में 2023 में 1.3% की ग्रोथ हुई है. 2022 में एप्पल का मार्केट शेयर करीब 18.8% था. जबकि सैमसंग का मार्केट शेयर साल 2023 में 2.3% घटकर 21.7% से 19.4 % रह गया है. दरअसल एप्पल की आक्रामक मार्केटिंग का कंपनी को फायदा मिला है.

टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रैंड मार्केट शेयर

  • Apple - 20.1%

  • Samsung - 19.4 %

  • Xiaomi - 12.5%

  • Oppo - 8.8%

  • Transsion - 8.1%

लेकिन चीन में पिछड़ी एप्पल

चीन में लेटेस्ट जेनरेशन iPhone की बिक्री में गिरावट आई है. कुछ एनालिस्ट का मानना है कि आगे ये गिरावट और बढ़ सकती है.

चीन में iPhone को सबसे ज्यादा चुनौती स्थानीय फोन मेकर हुआवेई से मिली है. अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद हुआवेई की ताइवान के प्रोसेसर्स तक पहुंच गिर गई थी. लेकिन Mate 60 के नए रिलीज के साथ हुआवेई ने दोबारा अपनी जमीन बनाई है. Mate 60 मेड-इन-चाइना प्रोसेसर पर चल रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT