गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हुई, जिसमें नए प्रोडक्ट्स के ऐलान के साथ-साथ चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम बातें कहीं.
RIL ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू करने का प्रस्ताव भी रखा है, जिस पर 5 सितंबर को एक बोर्ड मीटिंग में विचार किया जाएगा.
AGM में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि RIL 4 लाख करोड़ रुपये का एनुअल रेवेन्यू हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी है.
उन्होंने आगे कहा, 'भारत आज आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जबकि दूसरे साथी देश पिछड़ रहे हैं. इस तरह भारत दुनिया के लिए आशा की किरण बना हुआ है.'
अगले 5-7 साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज का न्यू एनर्जी बिजनेस, ऑयल टू केमिकल बिजनेसेज की तरह मुनाफे में आ जाएगा.मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज
जामनगर न्यू एनर्जी बिजनेस का बड़ा गढ़ बनेगा. 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी है. ये निवेश मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में होगा और इसमें नई टेक्नोलॉजी का बखूबी इस्तेमाल किया जाएगा.
जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा बायोएनर्जी, डीप टेक रिसर्च & डेवलपमेंट सेंटर बनेगा.
रिलायंस सोलर PV मॉड्यूल का प्रोडक्शन इस साल शुरू करेगी. साथ ही ग्रुप बायोएनर्जी में भी निवेश जारी रखेगा.
2025 तक कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा. साथ ही मल्टी गीगावाट इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को स्थापित करने पर भी काम किया जा रहा है.
Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर दिवाली से शुरू हो जाएगा; इसके तहत यूजर्स को फोटोज और दूसरी चीजें स्टोर करने के लिए 100 GB स्टोरेज मिलेगा.
बड़ी TV स्क्रीन के लिए JIO TV OS लॉन्च. इससे TV शोज, ऐप्स और न्यू चैनल एक ही इकोसिस्टम में आएंगे.
Jio फोन कॉल AI: ये फोन की वाइस रिकॉर्डिंग्स को ट्रांसलेट और ट्रांसक्राइब कर सकता है.
Jio भारत के सबसे बड़े पेटेंट होल्डर्स में से एक है. साथ ही प्लेटफॉर्म का डेटा प्राइस अंतरराष्ट्रीय स्तर से लगभग एक चौथाई है. इसको और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए डीप टेक में प्रयास बढ़ाएंगे: मुकेश अंबानी
वहीं AI पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इसका फायदा हर भारतीय को मिलना चाहिए. मुकेश अंबानी ने कहा:
ग्लोबल पार्टनर्स के साथ मिलकर एडवांस AI टूल लाने की योजना.
हमारा लक्ष्य भारत में सबसे कम कीमत में AI इंटफेसिंग उपलब्ध करवाना है.
AI का सबसे ज्यादा फायदा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और छोटे बिजनेसेज को मिलेगा.
ईशा अंबानी के मुताबिक RIL का रिटेल बिजनेस अगले 4 साल में दोगुना होने का अनुमान है. अब RIL लग्जरी ज्वेलरी सेगमेंट में उतरेगी.
साथ ही चाइनीज कंपनी शीन के साथ रिलायंस रिटेल फास्ट फैशन बिजनेस में भी उतरेगी.
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि 'KG बेसिन में इस साल उत्पादन अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गया और वहां हमने 6 डीप वॉटर फील्ड्स का निर्माण किया, इस तरह हम एक वर्ल्ड क्लास डीप वॉटर ऑपरेटर बन गए.'