जोमैटो की क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने शहरों में एम्बुलेंस की दिक्कत को दूर करने का बीड़ा उठाया है. कंपनी ने सिर्फ 10 मिनट में लोगों के दरवाजे तक एम्बुलेंस सर्विस पहुंचाने की सर्विस शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत गुरुग्राम से हुई है, जहां कंपनी ने एम्बुलेंस की 5 गाड़ियां लॉन्च की है.
अभी इस बुकिंग का विकल्प देश के दूसरे हिस्सों में नहीं दिखेगा, मगर जैसे-जैसे इसका विस्तार होगा वैसे-वैसे इसका विकल्प @letsblinkit ऐप पर दिखने लगेगा. ये जानकारी खुद ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दी.
हम शहरों में तत्काल और भरोसेमंद एम्बुलेंस सर्विस की दिक्कत को दूर करने के लिए अपना पहला कदम उठा रहे हैं. आज से 5 एम्बुलेंस गाड़ियों का बेड़ा गुरुग्राम की सड़कों पर होगा. जैसे-जैसे हम ज्यादा इलाकों में सेवा का विस्तार करेंगे, आपको @letsblinkit ऐप पर बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा.अलबिंदर ढींडसा, CEO, ब्लिंकिट
अभी ये सेवा सिर्फ 5 एम्बुलेंस के साथ शुरू हुई है. कंपनी का लक्ष्य अगले 2 साल में देश के सभी प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करना है. कंपनी शुरुआत में सभी महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस मुहैया करा रही है. इनमें ऑक्सीजन सिलिंडर, एक ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED), एक स्ट्रेचर, एक मॉनिटर, एक सक्शन मशीन और आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं.
ढींडसा ने कहा हर एम्बुलेंस में एक प्रशिक्षित पैरामेडिक, एक सहायक और एक ड्राइवर होता है ताकी आपात्कालीन स्थिति में अच्छी सेवा सुनिश्चित हो सके.
ढींडसा ने कहा ये सेवा फायदा कमाने के बजाय अफोर्डेबिलिटी यानी किफायत पर केंद्रित होगी. ब्लिंकिट ने एक गंभीर समस्या के लॉन्ग टर्म समाधान के रूप में इस पहल में निवेश करने की योजना बनाई है.
ब्लिंकिट लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है. पिछले महीने, ब्लिंकिट ने ज़ेप्टो कैफे को कंपटीशन देने के लिए 10 मिनट का फूड डिलीवरी ऐप बिस्ट्रो लॉन्च किया था. कंपनी ने पिछले साल डोरस्टेप प्रिंटआउट सेवाओं जैसी सर्विस शुरू की थी.
कंपनी का मानना है कि वो ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नए पेशकश कर रहा है और ताजा एम्बुलेंस सर्विस इसी की कड़ी है.