प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों ने DPI, साइबर-सिक्योरिटी, 5G और सुपर-कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और AI जैसी उभरती टेक्नोलॉजी के सेक्टर में MoUs पर हस्ताक्षर किए. समझौते के मुताबिक दोनों देश सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में फोकस करेंगे.
PM मोदी बुधवार को सिंगापुर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को PM मोदी सिंगापुर की संसद पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने एक दूसरे देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की. दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
भारत और सिंगापुर ने दोनों देशों के PM की मौजूदगी में 4 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
DPI, साइबर-सुरक्षा, 5G, सुपर-कंप्यूटिंग और AI टेक्नोलॉजी के MoUs पर सहमति
सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों का भारत में निवेश से जुड़े MoU पर किए हस्ताक्षर
हेल्थ सर्विसेज, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में कौशल विकास के लिए भी समझौता
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के PM से कहा- 'सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है. हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ये हमारी पहली मुलाकात है. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई.'
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान PM मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
PM मोदी आज सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम के साथ मीटिंग करेंगे.
सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ भी वो मीटिंग करेंगे.
वे सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक सेमीकंडक्टर फैसिलिटी AEM का दौरा भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर की कंपनियों के CEO’S के साथ बैठक भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी का सिंगापुर दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर जोर देने के लिहाज से बेहद खास है. इस दौरे को भारत और सिंगापुर के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जो सफल होता भी दिख रहा है.