इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया के फाउंडर, CEO पोरिंजू वेलियाथ ने कहा है कि, 'अगले 20 सालों में, कुछ भारतीय डिफेंस स्टॉक अमेरिकी डिफेंस स्टॉक्स के बराबर पहुंच सकते हैं. NDTV प्रॉफिट से बात करते हुए पोरिंजू वेलियाथ ने कहा कि, 'डिफेंस स्टॉक में कुछ बड़ी हलचल हो सकती है. इसके लिए हमें शॉर्ट टर्म से आगे देखने की जरूरत है. अगले पांच, 10 या 20 सालों में, इनमें से कुछ डिफेंस स्टॉक काफी बढ़ सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'डिफेंस स्टॉक्स में तेजी सितंबर या अक्टूबर 2024 के आसपास पीक पर थी, जिसके बाद ओवरहीट शेयरों में करेक्शन हुआ. कोविड-19 महामारी के दौरान भी इन शेयरों ने कमाल की चाल दिखाई थी'
जब डिफेंस स्टॉक्स में कॉल लेने की बात आती है, तो उन्होंने कहा कि, 'ये एक आसान फैसला नहीं है. कुछ शेयर जो 50% या उससे अधिक तक गिर चुके हैं, वे अभी भी वेल्यू दे रहे हैं. मैं छोटी कंपनियों को देख रहा हूं, लेकिन मैं कोई नाम नहीं बताऊंगा. निवेशकों को इन कंपनियों में पैसा लगाने से पहले सब देख लेना चाहिए.'
वेलियाथ के अनुसार, 'पिछले 6 महीनों में बाजार में उतार-चढ़ाव और सुधारों के बावजूद, भारत निवेशकों की पसंद बना हुआ है.' हालांकि, उन्होंने निवेशकों से अगले 2 से 10 सालों में मजबूत कंपनियों पर ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने सलाह दी, 'उन कंपनियों की तलाश करें जहां चीजें अनुकूल हों, न कि केवल एक तिमाही या महीने के लिए बल्कि लंबी अवधि के लिए हों.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में दवाओं की कीमत कम करने की योजना की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय दवा कंपनियों पर इस फैसले का असर का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी. हो सकता है कि कुछ भारतीय दवा कंपनियों को भी अपनी कीमतें कम करनी पड़ सकती है.'
उन्होंने 'मेक इन इंडिया' जैसी योजनाओं के योगदान पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि 'भारत का स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्शन उत्पादन वैश्विक स्तर पर बड़ा एक्सपोर्टर बना सकता है. यूके के साथ हुए FTA डील और अमेरिका, यूरोपीय संघ, चिली, ऑस्ट्रेलिया, जापान के साथ चल रही बातचीत का भारत के लिए बाजार में पॉजिटिव माहौल बन रहा है.