ADVERTISEMENT

Boycott Row: पाकिस्तान का साथ देना पड़ा भारी, तुर्की और अजरबैजान का बॉयकॉट शुरू!

Boycott Row: यात्रियों ने टिकट कैंसिल करने का फैसला ट्रैवल पोर्टल्स की 9 मई की ट्रैवल एडवाइजरी के बाद किया. जिसमें इन दोनों देशों की यात्रा को लिमिटेड करने की सख्त सलाह दी गई थी. साथ ही कहा गया था कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक इन देशों में यात्रा ना करें.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:31 PM IST, 14 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

BOYCOTT TURKEY AND AZERBAIJAN: भारत-पाक के बीच तनाव में तुर्की और अजरबैजान ने पड़ोसी मुल्क को समर्थन दिया, अब उसका खामियाजा भुगत रहे हैं. भारतीय पर्यटकों ने इन दोनों देशों का बॉयकॉट शुरू कर दिया है. दरअसल सैकड़ों भारतीय यात्रियों ने तुर्की और अजरबैजान जाने की योजना रद्द कर दी. जिसकी वजह से 50% से ज्यादा बुकिंग केवल 6 दिनों में ही रद्द हो गई है.

'टिकटें हो रही हैं लगातार कैंसिल'

ईजमाईट्रिप के को-फाउंडर और चैयरमैन निशांत पिट्टी ने NDTV प्रॉफिट को बताया, 'यात्रियों ने तुर्की के लिए 22% और अजरबैजान के लिए 30% से ज्यादा टिकट कैंसिल कर दी हैं.'

ट्रैवल पोर्टल ने जारी की थी एडवाइजरी

आपको बताते दें कि यात्रियों ने टिकट कैंसिल करने का फैसला ट्रैवल पोर्टल की 9 मई की ट्रैवल एडवाइजरी के बाद किया. जिसमें इन दोनों देशों की यात्रा नहीं करने की सख्त सलाह दी गई थी. इसमें कहा गया था कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक इन देशों में यात्रा ना करें.

पिछले सालो में भारतीय पर्यटकों की बढ़ी संख्या

मौजूदा राजनीतिक टेंशन के बाद भी, भारत इन देशों के लिए एक बड़ा बाजार बना हुआ है. साल 2024 में अजरबैजान में भारत के पर्यटकों के हिस्से की बात करें तो वो 13% रहा था. 2.43 लाख पर्यटक भारत आए थे, साल 2023 से इसकी तुलना करें तो इन आंकड़ों में 108% का भारी भरकम इजाफा देखने को मिला. इसके साथ ही तुर्की का पर्यटन सेक्टर भी बढ़ा है. पिछले साल तुर्की के लिए 3.3 लाख भारतीय पर्यटकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 2023 की तुलना में 20.7% की बढ़ोतरी है. वहीं साल 2014 में 1.19 लाख भारतीयों ने तुर्की का दौरा किया था.

'राष्ट्रवादी भावनाएं बहुत अधिक हैं'

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में तुर्की और अजरबैजान के लिए यात्रियों ने 15-20% टिकट कैंसिल कराए हैं. बात एकदम साफ है कि राष्ट्रवादी भावनाएं बहुत अधिक हैं, और क्योंकि इन दोनों देशों को पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाला माना जाता है. इसलिए कई लोग वहां जाने का अपना प्लान बदल रहे हैं.

बड़ी हस्तियां भी आईं बॉयकॉट के सपोर्ट में

इन सभी के अलावा बड़ी हस्तियां भी बॉयकॉट के सुर में सुर मिला रही हैं. RPG ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका और अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने भारतीयों से तुर्की और अजरबैजान की यात्रा ना करने की अपील की. वहीं संगीतकार और गायक विशाल मिश्रा ने इन दोनों देशों में अपने आने वाले शो कैंसिल कर दिए हैं.

कॉक्स एंड किंग्स के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा, 'तुर्की और अजरबैजान जब यात्री नहीं जा रहे हैं तो हम दूसरे देशों और घरेलू शहरों के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर रहे हैं, जिससे यात्रियों की संख्या लागातार बढ़ रही है.'

'8 मई के बाद से कोई नई बुकिंग नहीं'

एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वेद खन्ना ने कहा कि 'तुर्की और अजरबैजान के लिए डिमांड में तेज गिरावट आई है, अजरबैजान के लिए कम से कम 16 बुकिंग रद्द की गई हैं और 8 मई के बाद से कोई नई बुकिंग भी नहीं हो रही है.

'थाईलैंड और ग्रीस जैसे देश बन रहे विकल्प'

डिप्लोमैटिक ट्रैवल पॉइंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पीपी खन्ना कहते हैं, 'जिन यात्रियों ने लगभग पूरा पेमेंट किया था, वो अब अपने प्लान को रद्द कर रहे हैं. जबकि दूसरे लोग इन देशों की जगह अब वे थाईलैंड और ग्रीस जैसे देशों का विकल्प चुन रहे हैं. अब तक, हमने मई और अगस्त के बीच वाली अजरबैजान की लगभग 15 बुकिंग रद्द कर दी हैं.'

इसलिए इन देशों की बढ़ी डिमांड

खन्ना ने कहा, 'जबकि तुर्की और अजरबैजान में भारतीय पर्यटन तेजी से बढ़ रहा था, कुछ साल पहले तक अजरबैजान के बारे में कोई नहीं जानता था. अजरबैजान ज्यादा महंगा है नहीं, तो लोग वहां जाकर सस्ते में यूरोप का अनुभव ले रहे हैं. जबकि तुर्की में कम खर्चे में ही डेस्टिनेशन वेडिंग आराम से की जा सकती है.'

और भी फ्लाइट हो सकती हैं कैंसिल

इसके अलावा, मांग में एकदम आई गिरावट से एयरलाइन के लिए फ्लाइट ऑपरेट करना मुश्किल हो सकता है. अभी के समय इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस इस्तांबुल और भारत के बीच वीकली उड़ानें ऑपरेट करती है, जिसमें टोटल 28 फ्लाइट शामिल हैं, साथ ही दिल्ली से बाकू के लिए हर दिन और अजरबैजान एयरवेज की 7 फ्लाइट वीकली चलती हैं. और अगर डिमांड में गिरावट जारी रहती है, तो आने वाले समय में इन देशों के लिए फ्लाइट बंद की जा सकती हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT