ADVERTISEMENT

मूडीज ने दी Yes Bank को खुशखबरी! कहा, सुमितोमो मित्सुई के साथ डील रहेगी फायदेमंद

Moody's on SMBC's Acquisition: जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने यस बैंक में हिस्सेदारी ली है, जिस पर मूडीज ने अपनी राय रखी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:59 PM IST, 14 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Moody's on SMBC's Acquisition: जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने पिछले दिनों YES बैंक की हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. जिस पर मूडीज रेटिंग्स ने कहा है कि ये अधिग्रहण क्रेडिट-पॉजिटिव है. रेटिंग एजेंसी ने एक नोट में कहा, ये अधिग्रहण यस बैंक के लिए क्रेडिट पॉजिटिव है, क्योंकि इससे बैंक को एक लॉन्ग टर्म के लिए साझेदार मिलेगा. इस डील से बैंक की बैलेंस शीट मजबूत होगी, साथ ही फंडिंग भी सुधरेगी.

'SMFG का दायरा सीमित रहेगा'

SBI और फेडरल बैंक, YES बैंक से बाहर होंगे. यानी ये अपनी हिस्सेदारी SMBC को बेचेंगे. 9 मई को यस बैंक ने अपने शेयरों में इस डील का ऐलान किया था. जिसमें बताया गया था कि SMBC, SBI समेत कई बैंकों से 20% हिस्सेदारी हासिल करेगा. हालांकि SMBC 20% हिस्सेदारी के साथ यस बैंक के बेहतर ऑपरेशन के लिए दो गैर-कार्यकारी डायरेक्टर्स को नामित कर सकता है, लेकिन मूडीज का मानना ​​है कि SMFG का दायरा सीमित रहेगा.

आपको बताते चलें कि साल 2020 में पुनर्निर्माण योजना के तहत SBI और दूसरे वित्तीय संस्थानों ने यस बैंक में 10,000 करोड़ रुपये की नई इक्विटी कैपिटल डाली थी. जुलाई 2022 में, एक नए बोर्ड के गठन के बाद यस बैंक RBI की पुनर्निर्माण योजना से बाहर हो गया. उस समय बैंक की स्थिति को संभालने के लिए रिजर्व बैंक ने ज्यादा विदेशी हिस्सेदारी को मंजूरी दे दी थी. अमूमन RBI घरेलू निजी बैंकों में विदेशी बैंक की हिस्सेदारी को 15% तक सीमित रखता है.

SMFG की एशिया के कई देशों में है निवेश

SMFG के पास पहले से ही मध्यम आकार की NBFC कंपनी SMFG इंडिया क्रेडिट कंपनी में 100% हिस्सेदारी है. इस लेन-देन का SMFG पर कुछ समय के लिए फाइनेंशियल असर पड़ेगा क्योंकि इसका साइज कंपनी के पूरे बिजनेस के मुकाबले कम है. एशिया में, SMFG ने भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम जैसे उभरते बाजारों के कई वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी हासिल की हुई है.

SMFG का क्या है काम?

SMFG इंडिया क्रेडिट (जिसे पहले फुलर्टन इंडिया के नाम से जाना जाता था), इंडिया बेस्ड गैर-बैंक वित्त कंपनी है, जिसमें जापानी निवेशक की मेज्योरिटी हिस्सेदारी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT