ADVERTISEMENT

VST इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स 5 साल में 200% चढ़े, राधाकिशन दमानी के पास है 3.15% हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास वर्तमान में 53 लाख इक्विटी शेयरों के साथ स्टॉक में 3.15% हिस्सेदारी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:12 PM IST, 23 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

VST इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 5 साल में तिगुना हो गया है. दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) द्वारा निवेशित VST इंडस्ट्रीज (VST Industries) के शेयर ने पिछले पांच सालों में 200% से अधिक की बढ़त हासिल की है. जबकि 10 वर्षों में शेयर की कीमत में 1000% से अधिक की ग्रोथ हुई है.

राधाकिशन दमानी के पास वर्तमान में 53 लाख इक्विटी शेयरों के साथ स्टॉक में 3.15% हिस्सेदारी है. DMart के फाउंडर ने पिछले साल 19 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से 4.39 करोड़ रुपये की 0.64% हिस्सेदारी बेची थी.

हालांकि, इस शेयर ने 2025 में साल-दर-साल आधार पर 18.69% का नेगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर की कीमत 2 जनवरी को 570 रुपये और 9 अप्रैल को 301 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई है.

5 सालों में 200% से अधिक की बढ़त

5 साल की अवधि के दौरान शेयर की कीमत जून 2024 के दौरान 481 रुपये तक पहुंच गई, इससे पहले ये फरवरी में 247 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. इस साल अब तक इस शेयर ने नेगेटिव रिटर्न दिया है.

कंपनी पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स का इस शेयर पर मिला-जुला रुख है, क्योंकि इस सेक्टर पर नजर रखने वाले दो एनालिस्ट्स में से एक ने इसे 'Buy' की रेटिंग दी है. जबकि दूसरे ने इसे 'Sell' की रेटिंग दी है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, इस शेयर का टारगेट प्राइस 282 रुपये है.

शुक्रवार को ये शेयर 0.87% बढ़कर 282 रुपये पर बंद हुआ, जबकि दिन के दौरान ये 1.27% बढ़कर 283.8 रुपये पर पहुंच गया था.

कंपनी को 10 नवंबर, 1930 को हैदराबाद कंपनी एक्ट के तहत शामिल किया गया था. 30 अप्रैल, 1983 को कंपनी का नाम बदलकर VST इंडस्ट्रीज कर दिया गया था. कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय हैदराबाद के आजमाबाद में है. कंपनी के शेयर BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में लिस्टेड हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT