सिगरेट पर GST में संभावित बढ़ोतरी की रिपोर्ट के बाद गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और VST इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को कारोबार के दौरान गिरावट आई. ये कदम कंपनसेशन सेस हटाने के बाद उठाया जा सकता है.
वर्तमान में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर 28% GST लगता है. कमोडिटी पर कुल टैक्स का बोझ 53% है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार द्वारा विचार किए जा रहे विकल्पों में से एक GST को 40% तक बढ़ाना है.
गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर में 6% से अधिक की गिरावट देखी गई, जबकि VST इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 3% की गिरावट आई. ITC लिमिटेड का शेयर सपाट कारोबार कर रहा था. ITC के उसके दूसरे FMCG बिजनेस से कुछ सपोर्ट मिल रहा है.
गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर दिन के दौरान 6.82% गिरकर NSE पर 5,391.8 रुपये/ शेयर पर आ गया. सुबह 10:31 बजे तक बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.01% की गिरावट के साथ ये 6.11% गिरकर 5,433 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों में इसमें 4.02% की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार कंपनी पर नजर रखने वाले एनालिस्ट ने शेयर को 'Sell' की रेटिंग दी है.
दिन के दौरान VST के शेयर NSE पर 2.96% तक गिरकर 270.4 रुपये/ शेयर पर आ गए. सुबह 10:36 बजे तक बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.01% की गिरावट के मुकाबले ये 2.48% गिरकर 271.75 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों में शेयर में 19.17% की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार कंपनी पर नजर रखने वाले एनालिस्ट ने शेयर को 'Sell' की रेटिंग दी है.
ITC का शेयर सुबह 10:48 बजे तक 401.35 रुपये/शेयर पर स्थिर कारोबार कर रहा था, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.97% की गिरावट आई थी. पिछले 12 महीनों में इसमें 16.93% की गिरावट आई है.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 40 में से 35 एनालिस्ट ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है, तीन ने 'Hold' और दो ने 'Sell' की सलाह दी है.