Adani Enterprises AGM 2023: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सालाना आम बैठक (AGM) में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी की चुनौतियों से लेकर भविष्य की योजनाओं और वित्तीय स्थिति शेयरहोल्डर्स के सामने रखी. उन्होंने अपने संबोधन में शेयरहोल्डर्स का आभार जताया कि उन्होंने हिंडनबर्ग संकट के दौरान कंपनी अपना भरोसा बनाए रखा. गौतम अदाणी ने कहा कि अब वो और ज्यादा मजबूती के साथ खड़े हो रहे हैं.
शॉर्ट सेलर की घटना का जिक्र करते हुए AGM में गौतम अदाणी ने कहा कि इस वर्ष हमारे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, अमेरिका में बेस्ड एक शॉर्ट-सेलर ने हमारे स्टॉक को शॉर्ट करने के लिए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जब हम भारत के इतिहास में सबसे बड़ा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने की योजना बना रहे थे.
उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट जानबूझकर गलत सूचना और आरोप बदनाम करने की एक साजिश थी. उनमें से ज्यादातर 2004 से 2015 तक के थे. उन सभी का निपटारा उस समय उपयुक्त अधिकारियों द्वारा किया जा चुका था.
ये रिपोर्ट एक जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कोशिश थी, जिसका मकसद हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और हमारे शेयरों की कीमतों में शॉर्ट टर्म गिरावट के मुनाफा कमाना था.गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप
इसके बाद, पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड FPO के बावजूद, हमने अपने निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें पैसा लौटाने का फैसला किया. जबकि हमने तुरंत एक खंडन जारी किया, कईयों ने शॉर्ट सेलर के दावों का फायदा उठाने की कोशिश की. इन संस्थाओं ने समाचारों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर झूठी कहानियों को प्रोत्साहित और प्रचारित किया.
नतीजतन भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले को देखने के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया. जिसकी रिपोर्ट मई 2023 में सार्वजनिक की गई.
कमिटी को अपनी रिपोर्ट में कोई रेगुलेटरी फेल्योर नहीं मिला. कमिटी की रिपोर्ट में न केवल ये देखा गया कि कंपनी के उठाए गए उपायों ने विश्वास को फिर से बनाने में मदद की. इसने हमारे समूह के डिस्क्लोजर की गुणवत्ता की भी पुष्टि की और किसी भी उल्लंघन का कोई उदाहरण नहीं पाया. हालांकि SEBI को अभी भी अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.
गौतम अदाणी ने कहा - हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खुद बोलता है, और जब हम अपनी चुनौतियों से गुजरे तो हमारे शेयरहोल्डर्स ने हमारा जो साथ दिया उसके लिए मैं आभारी हूं. इस संकट की घड़ी में भी हमने न केवल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से कई अरब डॉलर जुटाए बल्कि यह भी कि भारत या विदेश में किसी भी क्रेडिट एजेंसी ने हमारी रेटिंग में कोई कटौती नहीं की. यह कंपनी के प्रशासन और पूंजी आवंटन प्रथाओं में निवेशकों के विश्वास की सबसे मजबूत पुष्टि है.
मैं फिर से इस बात को जोर देकर कह रहा हूं मैं आपके सभी समर्थन के लिए कितना आभारी हूं. यह मेरी सबसे बड़ी ताकत का स्रोत रहा है. ये मेरा वादा है कि आपने मुझ पर और मेरी टीम पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे बरकरार रखने की पूरी कोशिश करुंगा.गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप
गौतम अदाणी ने कहा कि 'इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि इस वक्त दुनिया कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है. चाहे वो क्लाइमेट इमरजेंसी हो, जियोपॉलिटिकल चुनौतियां हों, सप्लाई चेन की दिक्कतें हों या फिर लगातार बनी हुई महंगाई. हमने कभी ऐसा वक्त नहीं देखा था, जब ऐसी घटनाएं बिना किसी स्पष्ट समाधान के एक साथ घटित हो रही हों.'
गौतम अदाणी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि, भारत जो पहले से ही दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, 2030 से बहुत पहले ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, और 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
इस बात को अच्छी तरह समझा जा सकता है कि किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए नीति को लागू करने और विकास की नींव रखने के लिए एक स्थिर सरकार जरूरी है, और हमने कई स्ट्रक्चरल रिफॉर्म को लागू करने के साथ इस प्रभाव को देखा है जो मजबूत, टिकाऊ और संतुलित विकास के लिए जरूरी है.
गौतम अदाणी ने कहा कि हमारे देश के डेमोग्राफिक डिविडेंड से खपत बढ़ने और टैक्स पेमेंट करने वाले समाज के विकास में रिकॉर्ड रफ्तार तेजी आने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या कोष का अनुमान है कि 2050 में भी भारत की औसत आयु केवल 38 वर्ष होगी. इस अवधि में, भारत की जनसंख्या लगभग 15% बढ़कर 160 करोड़ होने की उम्मीद है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय 700% से अधिक बढ़कर लगभग 16,000 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि भारत को अपनी पहली ट्रिलियन डॉलर GDP तक पहुंचने में 58 साल लगे, अगली ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में 12 साल और तीसरी ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में सिर्फ 5 साल लगे. मुझे उम्मीद है कि अगले दशक के भीतर, भारत हर 18 महीने में अपनी GDP में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा.
गौतम अदाणी ने कहा कि भारत 2050 तक 25-30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर आ जाएगा और देश का स्टॉक मार्केट कैप 40 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो जाएगा. जो मौजूदा स्तर से लगभग 10 गुना ज्यादा है. उन्होंने कहा, भारत पहले से ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, 2030 से पहले तीसरी सबसे बड़ी और 2050 तक दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
गौतम अदाणी ने कहा कि आर्थिक विकास और एक जीवंत लोकतांत्रिक समाज को संतुलित करने की भारत की सफलता की कहानी का कोई मुकाबला नहीं है.
गौतम अदाणी ने ग्रुप की कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में भी शेयरहोल्डर्स को बताया. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 22-23 के लिए अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने वित्तीय प्रदर्शन के नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
कुल EBITDA 36% बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये हुआ
कुल इनकम 85% बढ़कर 2,62,499 करोड़ रुपये हुई
कुल PAT 82% बढ़कर 23,509 करोड़ रुपये हो गया
हमारी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2023 में अपने EBITDA के 50% के बड़े पैमाने पर नए व्यवसायों के साथ अपनी इनक्यूबेशन क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन जारी रखा.
कई प्रोजेक्ट्स में से दो प्रमुख परियोजनाओं में नवी मुंबई एयरपोर्ट और कॉपर स्मेल्टर शामिल हैं. दोनों तय समय पर हैं. नवी मुंबई एयरपोर्ट दिसंबर 2024 तक ऑपरेशनल और एयरपोर्ट ट्रांजिशन की तैयारी कर रहा है.
NDTV दुनिया भर में दर्शकों की एक विशाल रेंज की सर्विस के लिए अपनी इंटरनेशनल प्रोग्रामिंग और कवरेज का विस्तार कर रहा है.
हमारा डेटा सेंटर JV AdaniConneX शॉर्ट टर्म में 350 MW क्षमता और मीडियम टर्म में 1 GW क्षमता स्थापित करने की ओर काम कर रहा है. यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक है. ग्रीन पावर में हमारी ताकत के संयोजन में, यह वेंचर एक गेम चेंजर होगा क्योंकि कंप्यूटेशन दुनिया में सबसे मूल्यवान संसाधन बन जाएगा.
गौतम अदाणी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी की बात है तो अदाणी ग्रुप भारत की नेट जीरो यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है. हमारे रीन्युएबल एनर्जी बिजनेस, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान में 2.14GW की दुनिया की सबसे बड़ी हाइब्रिड सोलर-विंड प्रोजेक्ट को शुरू किया है
उन्होंने कहा कि हमारी ऑपरेशनल रीन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 49% बढ़कर 8 GW से अधिक हो गया है. यह भारत में सबसे बड़ा ऑपरेशनल रीन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो .हमारा ध्यान बड़े पैमाने पर सबसे कम लागत वाले ग्रीन इलेक्ट्रॉन का उत्पादन करने पर है और मैं 2030 तक 45 GW रीन्युएबल एनर्जी क्षमता के हमारे लक्ष्य की फिर से पुष्टि करना चाहूंगा.
पोर्ट्स बिजनेस सभी मोर्चों पर मजबूती का स्तंभ बना रहा. APSEZ 70% के पोर्ट EBITDA मार्जिन के साथ विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल पोर्ट ऑपरेटरों में से एक बना हुआ है, और, 2030 तक, हम न केवल दुनिया में सबसे अधिक मुनाफा वाले पोर्ट कंपनी बनने का इरादा रखते हैं,बल्कि भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी भी हैं जो एक अरब टन सालाना कार्गो को हैंडल करने में सक्षम है
अदाणी पावर लिमिटेड के बारे में बताते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि हमने 1.6 GW अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट को सफलतापूर्वक चालू किया और अब बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजनाओं में हमारे आगमन का प्रतीक है. इसके अलावा, घरेलू बिजली क्षेत्र में, APL मध्य प्रदेश के महान में एक और 1.6 GW अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल परियोजना जोड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, ATL के रेवेन्यू में 18% की ग्रोथ और वार्षिक आय 4,000 करोड़ रुपये को पार करने का अनुमान है. गौतम अदाणी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए भी बहुत खुशी हो रही है कि ATL के मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस ने 99.99% की विश्वसनीयता हासिल की और केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा इसे नंबर 1 डिस्कॉम का दर्जा दिया गया. ATL मुंबई को 60% रीन्युएबल एनर्जी तक ले जाएगा, जिससे यह सोलर और विंड से 50% से अधिक बिजली हासिल करने वाला दुनिया का पहला मेगा सिटी बन जाएगा.
हमारे ग्राहक हमारे लिए बोलते हैं, हमारे निवेशक हमारे लिए बोलते हैं, हमारे शेयरधारक हमारे लिए बोलते हैं और हमारे परिणाम हमारे लिए बोलते हैंगौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप
अंत में गौतम अदाणी ने साझेदारी के मोर्चे पर बताया कि अदाणी ग्रुप वर्ल्ड क्लास असेट्स के निर्माण और संचालन के हमारे लॉन्ग टर्म दृष्टिकोण से जुड़े ग्लोबल इनवेस्टमेंट पार्टनर्स को आकर्षित करना जारी रखे हुए है. मार्च 2023 में, हमने बाजार की अस्थिर स्थितियों के बावजूद GQG पार्टनर्स के साथ 1.87 बिलियन डॉलर का लेन-देन हासिल किया.
गौतम अदाणी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश अब अवसरों की सबसे रोमांचक भूमि है. हमने हमेशा अच्छाई की फिलॉसफी के साथ अपने विकास में विश्वास जताया है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खुद इस बात की तस्दीक करता है.