अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. अदाणी ग्रीन एनर्जी अपनी इन्सटाल्ड कैपेसिटी में पांच गुना बढ़ोतरी हासिल करने की ओर अग्रसर है. इंवेस्टेक के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी रीन्युएबल एनर्जी कंपनी, अदाणी ग्रीन वित्त वर्ष 2030 तक अपनी स्थापित क्षमता में पांच गुना बढ़ोतरी करके 50GW से अधिक करने के लिए तैयार है.
फंड मैनेजमेंट करने वाली कंपनी इन्वेस्टेक ने कंपनी के शेयर पर 'buy' कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है. इन्वेस्टेक ने अदाणी ग्रीन शेयरों के लिए ₹2515 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% के रिटर्न को दिखाता है.
भारत की सबसे बड़ी रीन्युएबल एनर्जी कंपनी, अदाणी ग्रीन वित्त वर्ष 2030 तक अपनी इन्सटाल्ड कैपेसिटी में 5 गुना बढ़ोतरी करके 50GW से अधिक करने के लिए तैयार है.
कंपनी की ग्रोथ मुख्य रूप से खावड़ा में 30 गीगावाट और और राजस्थान में 11 गीगावाट से होगी.
कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी को अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने से सपोर्ट मिला है, जिससे कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इन्वेस्टेक ने कहा कि सोलर एनर्जी के लिए 30%, विंड एनर्जी के लिए 33% और हाइब्रिड सिस्टम के लिए 43% के अनुमानित CUF स्तरों के साथ, AGEL एफिशिएंसी को बढ़ाने की अच्छी स्थिति में है.
इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2030 तक मर्चेंट पावर में अपनी हिस्सेदारी को वित्त वर्ष 2024 के 5% से बढ़ाकर 15% करने की योजना बनाई है, जिससे रेवेन्यू और प्रॉफिट में और बढ़ोतरी होगी.
इन्वेस्टेक ने AGEL's के पॉजिटिव आउटलुक के पीछे कैपिटल मैनेजमेंट को मुख्य कारण बताया है.
AGEL's का नेट डेट-टू-इक्विटी रेश्यो वित्तीय वर्ष 2024 के 3.1 गुना से वित्तीय वर्ष 2030 तक 2.1 गुना तक सुधरने का अनुमान है. जबकि इसी अवधि में नेट डेट में 1.87 ट्रिलियन रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
ब्रोकरेज ने AGEL का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2030 के लिए EBITDA के 15 गुना पर किया है, जिसमें वित्त वर्ष 2029 के नेट डेट और अभी के माइनॉरिटी इंट्रेस्ट्स को एडजस्ट किया गया है इसमें तीन वर्षों में 12% की छूट दी गई है.