ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप ने लॉन्च की अदाणी पोर्ट्स के असर पर बनी फिल्म 'जर्नी ऑफ ड्रिम्स'

इसकी कहानी "हम करके दिखाते हैं" में दर्शाया गया है कि कैसे अदाणी पोर्ट्स ने लोगों की जिंदगी बदल दी है. ये फिल्म ऐसी ही कहानियों के जरिए अदाणी पोर्ट्स की कामयाबी और उसके असर को बयां कर रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:05 PM IST, 04 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप ने "हम करके दिखाते हैं" सीरीज को जारी रखते हुए अपनी नई फिल्म "जर्नी ऑफ ड्रीम्स" के लॉन्च की घोषणा की है. ये फिल्म अदाणी पोर्ट्स की बदलाव लाने वाली ताकत को दिखाती है.

ये फिल्म आज के भारत और भारतीयों की 'हम करके दिखाते हैं' की अटूट भावना की कहानी है, जो हमारे दृढ़ संकल्प को दिखाती है. फिल्म इस बात पर जोर देती है कि कैसे अदाणी पोर्ट्स कनेक्टिविटी और विश्व स्तरीय सुविधाएं देकर बड़े और छोटे दोनों तरह की इंडस्ट्रीज को फलने-फूलने में सक्षम बनाता है.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हमारे वादे हमारे काम से पूरे होते हैं. नई ऊंचाइयों को छूने के लिए मौके देने के वादे, उन यात्राओं के वादे जो हमारे विशाल महासागरों से परे उम्मीदों और आशाओं को लेकर जाते हैं, और उन सपनों के वादे, जो प्यार की डोर से बंधे होते हैं. बदलाव की लहरें यहां हैं. हम करके दिखाते हैं!'

ये फिल्म दिखाती है कि कैसे अडाणी पोर्ट्स असाधारण कनेक्टिविटी और टॉप लेवल की सुविधाएं कर सभी तरह के छोटे-बड़े व्यवसायों को सफल होने में मदद करता है. फिल्म की शुरुआत एक पिता और उसकी बेटी के जहाज देखने के मार्मिक दृश्य से होती है, जहां पिता उसे बताता है कि जहाज बड़े सपने लेकर आते हैं. ये गुजरात के हस्तनिर्मित नामदा खिलौनों की ग्लोबल यात्रा की कहानी भी है, जो अदाणी पोर्ट्स की बदौलत अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचते हैं. ये कहानी अदानी पोर्ट्स के कुशल लॉजिस्टिक्स और वैश्विक बाजार में पहुंच के माध्यम से छोटे व्यवसाय मालिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रतीक है.

अदाणी ग्रुप के कॉरपोरेट ब्रांडिंग प्रमुख अजय कक्कड़ के अनुसार, "अदाणी पोर्ट्स में, हम सिर्फ माल की आवाजाही की सुविधा नहीं दे रहे हैं, हम सपनों के लिए रास्ते भी बना रहे हैं" उन्होंने कहा, "विश्व स्तरीय सुविधाएं और निर्बाध कनेक्टिविटी देने की हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करती है कि बड़े और छोटे दोनों व्यवसाय फल-फूल सकें, आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके और लाखों भारतीयों के जीवन में सुधार हो सके."

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT