ADVERTISEMENT

अमेरिकी रेगुलेटर SEC की जांच पर अदाणी ग्रुप की सफाई, कहा- 'निवेशकों को भेजे गए किसी समन की जानकारी नहीं'

ये सफाई मीडिया रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें ये कहा गया है कि अमेरिकी रेगुलेटर ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद ग्रुप की ओर से किए गए रीप्रेजेंटेशन पर संस्थागत निवेशकों को इन्क्वायरी भेजी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:40 AM IST, 27 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप ने साफ किया है कि उसे उसे अमेरिकी सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन (SEC) की किसी जांच के बारे में जानकारी नहीं है. ग्रुप की ये सफाई उस मीडिया रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें ये कहा गया है कि अमेरिकी रेगुलेटर ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद ग्रुप की ओर से किए गए री-प्रेजेंटेशन पर संस्थागत निवेशकों को इन्क्वायरी भेजी है.

निवेशकों को भेजे गए किसी समन की जानकारी नहीं

अदाणी ग्रुप ने एक डिस्क्लोजर में कहा कि 'हमें अमेरिकी निवेशकों को किसी समन के बारे में जानकारी नहीं है. हमारे सभी खुलासे सार्वजनिक रिकॉर्ड का विषय हैं, ये रूटीन है कि अलग अलग रेगुलेटर्स आसान और संदर्भ योग्य तरीके से पब्लिक मैटेरियल तक पहुंच की तलाश करेंगे.'

इसमें कहा गया है कि अदाणी पोर्टफोलियो कंपनियों और उसके व्यवसायों ने उन न्यायक्षेत्रों के नियमों और अकाउंटिंग स्टैंडर्ड का पालन किया है जिनमें वे काम करते हैं. इस डिस्क्लोजर में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट में भी यही कहा गया है कि अदाणी ग्रुप ने कर्ज कम करने और ताजा निवेश जैसे राहत भरे उपाय किए हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.

'SC, SEBI के नतीजों का इंतजार करें'

डिस्क्लोजर में बताया गया है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया कुछ पहलुओं की जांच कर रहा है और उनके सवालों के जवाब अदाणी संस्थाओं की ओर से दिया जा रहा है. 'हम निवेदन करते हैं कि इस समय अनावश्यक अटकलों से बचें और SEBI और माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से अपना काम पूरा करने और नतीजे का इंतजार करें.'

डिस्क्लोजर के मुताबिक 'अदाणी ग्रुप एक मजबूत कॉर्पोरेट प्रशासन फ्रेमवर्क का संचालन करता है और सभी लागू कानूनों और रेगुलेशंस का पालन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.'

जारी बॉन्ड्स पर अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप की कुछ लिस्टेड कंपनियों और सब्सिडियरीज ने ग्लोबल कैपिटल मार्केट में बॉन्ड जारी किए हैं, जो सिंगापुर एक्सचेंज में लिस्टेड हैं

समूह की 6 कंपनियां- अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, ACC लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, NDTV लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड - पूरी तरह से घरेलू इश्युअर हैं और भारतीय एक्सचेंजों में लिस्ट हैं.

ग्रुप ने कहा है कि चार कंपनियां- जिनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड शामिल हैं, ग्लोबल कैपिटल मार्केट पेपर जारी करती हैं, केवल अदाणी पोर्ट्स एक कॉर्पोरेट इश्युअर है.

अदाणी ग्रीन का एक इंस्ट्रूमेंट कॉर्पोरेट आधार पर जारी किया गया है, जबकि बाकी सभी रीस्ट्रकिक्टेड ग्रुप इश्युएंस हैं

अदाणी कंपनियों के ज्यादातर बॉन्ड जारी करने वाले रेगुलेशन S और 144A और रेगुलेशन D के तहत हैं. लगभग सभी बॉन्ड (नॉन-रेगुलेशन - D) SGX और/या भारत पर लिस्ट हैं.

अदाणी ग्रुप ने कहा कि ये बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक के एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग (ECB) दिशानिर्देशों के तहत नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के रूप में जुटाए गए हैं और कड़े मौजूदा ECB नियमों और रेगुलेशन के तहत हैं.

इसमें कहा गया है कि इन बांड्स के लिए ऑफरिंग सर्कुलर में पूर्ण और संपूर्ण डिस्क्लोजर शामिल हैं. "इसके अलावा, जारी करने के बाद के डिस्क्लोजर/फाइलिंग, लागू रेगुलेटरी जरूरतों के मुताबिक, समयबद्ध तरीके से, अनुबंध पैकेज के अनुरूप किए जाते हैं.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT