एप्पल (Apple) ने अपने डिजिटल सर्विसेज ग्रुप में करीब 100 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) कर दी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि ये डिवीजन के लिए प्राथमिकताओं में बदलाव के बाद किया गया है.
कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दी है. जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है, वो सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडी क्यू के सर्विसेज ग्रुप में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं.
जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है उनमें कुछ इंजीनियर शामिल हैं. सबसे ज्यादा छंटनी एप्पल बुक्स ऐप और एप्पल बुकस्टोर के लिए जिम्मेदार टीम में हुई है. अन्य सेवाओं की टीम में भी छंटनी हुई है. एप्पल न्यूज को देखने वाली टीम के कर्मचारियों को भी निकाला गया है.
एप्पल बुक्स कंपनी के लिए अब प्राथमिकताओं में नहीं रही. कंपनी अब इसे अपनी सर्विसेज लाइनअप के बड़े हिस्से के तौर पर नहीं देखती है. मामले में शामिल लोगों ने बताया कि बुक्स ऐप में नए फीचर्स आएंगे.
एप्पल में छंटनी बेहद कम ही देखने को मिलती है. हालांकि कंपनी ने 2024 में चार बार छंटनी कर दी. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला था. कंपनी ने उस समय अपने सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट को बंद किया था. उसने सैन डिएगो में भी टीम को खत्म किया था.
कैलिफोर्निया में बेस्ड कंपनी ने छंटनी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. हाल के सालों में सर्विसेज आम तौर पर एप्पल के लिए ग्रोथ में बड़ी मददगार रही है. हाल के वित्त वर्ष में इसने सेल्स में 22% से ज्यादा का योगदान दिया है. ये एक साल पहले के मुकाबले ज्यादा है. इससे कई बार डिवाइसेज के लिए कम डिमांड होने पर मदद मिलती है.
कंपनी में कई बार कटौती ऐप्लीकेशंस ऑर्गनाइजेशन में हुई है जिसे लंबे समय से वाइस प्रेसिडेंट रॉजर रॉसनर देख रहे हैं. कर्मचारियों को बताया गया कि सेवाएं खत्म करने से पहले उनके पास एप्पल के भीतर दूसरी नौकरी खोजने के लिए 60 दिन दिए जा रहे हैं. कुछ कर्मचारी एक से ज्यादा टीमों में काम करते हैं. ऐसे में दूसरे क्षेत्रों पर भी असर पड़ा है.