ADVERTISEMENT

Byju's का संकट गहराया, चीफ बिजनेस ऑफिसर समेत तीन बड़े अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी

कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान कम से कम 3,600 कर्मचारियों की छंटनी की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:22 PM IST, 29 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बायजूज (Byju's) की चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रत्युषा अग्रवाल और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है. दिग्गज एडटेक कंपनी ने कहा है कि वो अपने वर्टिकल्स की रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है.

अग्रवाल के अलावा बायजूज के क्लास 4-10 सेगमेंट के बिजनेस हेड मुकुट दीपक और बायजूज ट्यूशन सेंटर्स बिजनेस के हेड हिमांशु बजाज ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.

कंपनी ने बताया रिस्ट्रक्चरिंग का नतीजा

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्योंकि बायजूज अपने मुनाफे और सस्टेबेनल ग्रोथ की राह पर जा रहा है, इसलिए हमने बिजनेसेज और वर्टिकल्स की रिस्ट्रक्चरिंग की है. उनके मुताबिक, इसमें चार वर्टिकल्स को दो मुख्य वर्टिकल्स- K-10 और एग्जाम प्रेप में कंसोलिडेट कर दिया गया है.

कंपनी के प्रवक्ता ने इस्तीफे की पुष्टि की और आगे कहा कि दो कंसोलिडेटिड वर्टिकल्स की कमान रमेश कारा और जितेश शाह को सौंपी गई है. रमेश फिलहाल K-10 वर्टिकल की अगुवाई भी कर रहे हैं जबकि जितेश शाह, एग्जाम प्रेप बिजनेस को लीड कर रहे हैं.

कंपनी के सामने बड़ी चुनौतियां

बायजूज की ऑर्गेनाइजेशनल रिस्ट्रक्चरिंग और उसकी वजह से इस्तीफे ऐसे समय में हुए हैं, जब इस स्टार्टअप पर, वित्तीय नतीजों में देरी और बोर्ड सदस्यों के इस्तीफों के वजह से दुनिया भर के निवेशकों की नजरें हैं. इस बीच कई अहम निवेशकों ने वैल्यूएशन में कटौती भी की है.

कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान कम से कम 3,600 कर्मचारियों की छंटनी की है. कोरोना की वजह से डिजिटल एजुकेशन को फायदा मिला था, जो अब घटा है. इस वजह से बिजनेस मोमेंटम में भी सुस्ती आई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT