अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने बोंबारडियर (Bombardier) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एरिक मार्टेल (Eric Martel) के साथ मुलाकात की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गौतम अदाणी ने बताया कि 'विमान सेवाओं, MRO और रक्षा में भागीदारी को लेकर एरिक मार्टेल के साथ एक अच्छी चर्चा हुई. हम साथ मिलकर एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करेंगे.'
भारत विदेशी MRO सेवाओं पर अपनी निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहा है. इस सेक्टर में हमेशा से चुनौतियां रही हैं. इनमें ज्यादा ऑपरेशनल लागत और एयरलाइंस के लिए लंबा टर्नअराउंड समय शामिल हैं. अदाणी ने मजबूत घरेलू MRO इकोसिस्टम विकसित करने की जरूरत पर भी जोर दिया.
सरकार की ओर से हाल ही में उठाए गए कदमों का मकसद भी इस ग्रोथ में मदद करना है. पिछले महीने सिविल एविएशन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने ऐलान किया था कि अगले 7 सालों में घरेलू MRO मार्केट की वैल्यू दोगुना बढ़कर $4 बिलियन पर पहुंच सकती है. स्थानीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एयरक्राफ्ट पार्ट्स और कंपोनेंट्स पर 5% GST पेश किया गया है.
अदाणी ग्रुप की सब्सिडियरी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस डिफेंस और एविएशन सेक्टर में बड़े कदम उठा रही है. कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि वो वैश्विक स्तर पर बेहतर डिफेंस, एयरोस्पेस और सिक्योरिटी सॉल्यूशंस लागू करके भारत की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की ओर प्रतिबद्ध है.
उनका लक्ष्य भारत को विश्व-स्तरीय और आधुनिक डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के हब के तौर पर विकसित करने में मदद करना है. ये आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के तहत किया जा रहा है.
बोंबारडियर ग्लोबल एविएशन सेक्टर में बड़ा खिलाड़ी है. कंपनी की एयरक्राफ्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में लंबे समय से निपुणता है. उसे अपनी 'चैलेंजर' और 'ग्लोबल' एयरक्राफ्ट फैमिली के लिए जाना जाता है.
कंपनी ने इनोवेशन और विश्वसनीयता को लेकर प्रतिष्ठा बनाई है. उसके प्रोडक्ट्स को नागरिक और सैन्य दोनों ऑपरेशंस में बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी के पास खास मिशन के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने का भी अनुभव है.