अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की गिनती देश के बड़े दानवीरों में ऐसे ही नहीं होती. कोई भी पवित्र मौका क्यों न हो, गौतम अदाणी दान से पीछे नहीं हटते हैं. शुक्रवार को उनके छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह के साथ संपन्न हुई.
गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने बेटे जीत की शादी के पवित्र मौके पर शगुन के तौर पर 10000 करोड़ रुपये दान किया है. उनके दान का बड़ा हिस्सा हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए खर्च होगा. ये पहल समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की सुविधा मुहैया कराने पर केंद्रित रहेगी.
अदाणी ग्रुप की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दान, उनके परमार्थ के विचार 'सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है' पर आधारित है. उनके दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य , शिक्षा और कौशल विकास के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा. गौतम अदाणी की इस खास पहल से समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, शीर्ष स्तरीय K-12 स्कूलों और सुनिश्चित रोजगार क्षमता के साथ ग्लोबल स्किल एकेडमी के नेटवर्क मिलेगा.
अपने छोटे बेटे जीत की शादी के अवसर पर गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में अपनी बहू को 'बेटी दिवा' कहकर संबोधित किया.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह ने विवाह से पहले लिया ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया था. दोनों ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी में मदद करने का पुण्य संकल्प लिया है.
अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले अपने घर पर, जीत अदाणी ने इस पहल की शुरुआत करने के लिए 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की थी. यही नहीं अब हर साल 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग करेंगे. गौतम अदाणी ने कहा था कि एक पिता के रूप में ये ‘मंगल सेवा’ उनके लिए संतोष और सौभाग्य की बात है.
हाल ही में जीत अदाणी और उनकी मंगेतर दिवा शाह ने मुंबई में मिट्टी कैफे का दौरा किया था और फाउंडर अलीना आलम समेत कैफे की पूरी टीम को, अपनी शादी में आने का आमंत्रण दिया था. जीत अदानी के लिए, ये सफर काफी महत्व रखता है, क्योंकि उन्होंने ही मुंबई एयरपोर्ट पर इस आउटलेट का उद्घाटन किया था.
अदाणी ग्रुप ने इस साल प्रयागराज महाकुंभ मेले में भक्तों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन के साथ सहयोग किया है. महाकुंभ मेले की पूरी अवधि, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक, महाप्रसाद सेवा प्रदान की जाएगी. 50 लाख भक्तों को महाप्रसाद सेवा प्रदान की जाएगी और भोजन मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोई में तैयार किया जाएगा. महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरित किया जाएगा और इस काम में 2,500 स्वयंसेवक सहयोग करेंगे.
महाकुंभ में गीता प्रेस के सहयोग से अदाणी ग्रुप ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां श्रद्धालुओं की सेवा में मुफ्त बांट रहा है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने X पर दी इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि ये हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से हम ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुम्भ में आए श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क अर्पित कर रहे हैं.
इससे पहले 24 जून 2022 को गौतम अदाणी और उनके परिवार ने समाज सेवा के कामों के लिए ₹60,000 करोड़ दान करने का संकल्प लिया था. इस दान का ऐलान गौतम अदाणी ने अपने 60वें जन्मदिन और अपने पिता की 100वीं जयंती के मौके पर किया था.