ADVERTISEMENT

Hurun Report: गुप्ता, मेहता, पटेल और जैन; अमीर परिवारों में सबसे कॉमन सरनेम

हुरुन 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुप्ता सरनेम बिजनेस परिवारों में इस सूची में टॉप पर है
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:04 PM IST, 09 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुप्ता, मेहता, पटेल, अग्रवाल, जैन और देसाई... ये कुछ सरनेम हैं, जो भारत में बिजनेस फैमिलीज की चर्चा करते ही दिमाग में आते हैं. हुरुन इंडिया ने 'मोस्ट वैल्युएबल फैमिली बिजनेसेज' की लिस्ट निकाली है.

आइए जानते हैं कि किन सरनेम वाले परिवारों ने इस लिस्ट में सबसे ज्यादा जगह बनाई है.

रिपोर्ट के मुताबिक गुप्ता सरनेम बिजनेस परिवारों में टॉप पर है. इसके बाद पटेल और अग्रवाल सरनेम वाले कारोबारियों का नंबर आता है.

गुप्ता सरनेम

गुप्ता सरनेम वाले 9 परिवार लिस्ट में शामिल हैं. अनिल राय गुप्ता परिवार की हैवेल्स इंडिया सबसे ऊपर है, जिसका वैल्यूएशन 91,600 करोड़ रुपये है.

पटेल परिवार

पटेल सरनेम 08 परिवारों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है. इसमें जायडस लाइफसाइंसेज के मालिक पंकज पटेल का परिवार टॉप पर है, जिसका वैल्यूएशन 1.02 लाख करोड़ रुपये है.

अग्रवाल और जैन

अग्रवाल और जैन सरनेम वाले परिवार संख्या के मामले में इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे.

अग्रवाल सरनेम में सबसे ऊपर अनिल अग्रवाल का परिवार है, जो वेदांता के मालिक हैं. इस परिवार का कुल वैल्यूएशन 1.42 लाख करोड़ रुपये है.

दूसरी तरफ जैन सरनेम में विवेक जैन परिवार सबसे ऊपर है, जिसका 50,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन है. ये परिवार InoxGLF ग्रुप का मालिक है.

मेहता परिवार

मेहता सरनेम लिस्ट में शामिल कारोबारियों में चौथा सबसे कॉमन सरनेम है. इस लिस्ट में समीर मेहता के परिवार का नाम शामिल है, जो टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) चलाता है. इनका कुल वैल्यूएशन 1.43 लाख करोड़ रुपये है.

देसाई, सिंह और गोयनका

देसाई, सिंह और गोयनका सरनेम हुरुन लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. देसाई सरनेम का नेतृत्व कुशाल देसाई परिवार कर रहा है, जो अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) का मालिक है, जिसका कुल 24,700 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन है.

सिंह सरनेम का नेतृत्व राजीव सिंह परिवार करता है, जो DLF के मालिक हैं. परिवार का कुल वैल्यूएशन 2.04 लाख करोड़ रुपये है.

गोयनका सरनेम का नेतृत्व हर्ष गोयनका परिवार द्वारा किया जाता है, जो KEC इंटरनेशनल के मालिक है, जिसका वैल्यूएशन 42,400 करोड़ रुपये है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT