ADVERTISEMENT

US Tariff Woes: चीन और वियतनाम की तुलना में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर बेहतर स्थिति में, बोला IT मंत्रालय

IT मंत्रालय के सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम पहले से ही अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं.'
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:24 PM IST, 07 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर (Electronics Sector) चीन और वियतनाम जैसे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. ये बात मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Ministry of Electronics and Information Technology) के सचिव एस कृष्णन ने सोमवार को कही.

उन्होंने कहा कि चीन और वियतनाम पर हाई टैरिफ लगाया गया है. टैरिफ केवल एक सेक्टर को प्रभावित नहीं करता है. वाणिज्य मंत्रालय इस मामले को लेकर सक्रिय है और प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय ने बताया है कि हम इस मामले पर अमेरिका के संपर्क में हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश का इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हाई टैरिफ वाले अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत सही स्थिति में हैं. उन्होंने कहा, 'हम पहले से ही अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं. इस संबंध में इनपुट भी दे रहे हैं.'

डंपिंग की चिंताओं को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए कृष्णन ने कहा कि भारत 'सभी परिदृश्यों को संभालने' के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार '6 से 8 सप्ताह' के भीतर डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (DPDP) अधिनियम के तहत नियमों को अंतिम रूप देगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT