ADVERTISEMENT

Infosys ने टेनिस स्टार राफेल नडाल को बनाया ब्रैंड एंबेसडर, 3 साल के लिए किया करार

इंफोसिस बीते 2 बार से ATP टूर के लिए डिजिटल पार्टनर भी है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी06:21 PM IST, 24 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को 3 साल के लिए ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर चुना है. इस दौरान कंपनी नडाल की कोचिंग टीम के साथ मिलकर AI-पावर्ड मैच एनालिसिस टूल पर काम करेगी.

कंपनी ने जानकारी दी कि ये पर्सनलाइज्ड टूल, कोचिंग टीम के पास रियल टाइम में उपलब्ध रहेगा. इसमें नडाल के पिछले मैचों का डेटा भी मौजूद रहेगा. इसके साथ ही ये टूल स्पेन के इस जादुई खिलाड़ी के लाइव मैच का डेटा भी रिकॉर्ड करेगा.

नडाल ने क्या कहा

22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने ट्वीट में कहा, 'जिस तरह से इंफोसिस कई इंडस्ट्री में अपनी डिजिटल एक्सपर्टीज को वैश्विक टेनिस इकोसिस्टम में लाई है, वो मुझे बहुत पसंद आया है.' उन्होंने आगे जोड़ा, 'ऐसे एनालिटिक्स जिसकी कुछ साल पहले तक हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे, इसने दुनिया भर के फैंस के टेनिस एक्सपीरिएंस को इसकी मदद से ट्रांसफॉर्म किया है और टूर के सभी खिलाड़ियों को मजबूत बनाया है'

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख ने टेनिस के मशहूर खिलाड़ी को ऑनबोर्ड आने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'हम उनके दृष्टिकोण से प्रभावित हैं और ये लगातार विकसित होने और अपने ग्राहकों के लिए हमेशा प्रासंगिक बने रहने की हमारी अपनी आकांक्षाओं को दर्शाता है'.

इंफोसिस बीते 2 बार से ATP टूर के लिए डिजिटल पार्टनर भी है. कंपनी ने खिलाड़ियों और कोच के लिए स्टैट्स और वीडियो एनालिटिक्स सुइट्स के साथ-साथ दर्शकों और पत्रकारों के लिए कंटेंट प्लेटफॉर्म भी बनाए हैं.

गुरुवार को कंपनी का शेयर NSE पर 1.11% चढ़कर 1,423.6 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT