कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने उसके अगले चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक से किसी सूचना की रिपोर्ट्स से इनकार कर दिया है. बैंक ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम ये बताना चाहेंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक या उसके बोर्ड के सदस्यों को अगले CEO को लेकर औपचारिक या अनौपचारिक, कोई संवाद नहीं किया गया है.
प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक ने ये भी जिक्र किया कि उसके पास अपनी इंश्योरेंस सब्सिडियरीज में हिस्सेदारी के लिए RBI समेत सभी रेगुलेटरी मंजूरियां मौजूद हैं. उसने कहा कि इस संबंध में उसे कोई आधिकारिक या अनाधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
इससे पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को कहा है कि वो उदय कोटक के उत्तराधिकारी के के तौर वो किसी बाहरी व्यक्ति का चयन करे.
हालांकि, अब बैंक ने आधिकारिक बयान जारी कर ऐसी किसी सूचना से इनकार किया है.
कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर उदय कोटक का कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म हो रहा है. हालांकि, उन्हें शेयरधारकों से इस कार्यकाल के बाद होल टाइम से नॉन-एग्जीक्यूटिव भूमिका में जाने की मंजूरी मिल गई है.