सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) इस साल अपने 5% कर्मियों की छंटनी करने का प्लान कर रही है. समाचार एजेंसी PTI ने ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि कंपनी करीब 3,600 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बना रही है.
हाल ही में दी गई जानकारी के अनुसार, मेटा में करीब 72,000 कर्मचारी काम करते हैं, जिसका 5% करीब 3,600 होगा. कंपनी ने इस बारे में किसी टिप्पणी से तो इनकार कर दिया, लेकिन रिपोर्ट को सही बताया है.
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ने कर्मचारियों को भेजे एक इंटरनल नोट में कहा कि वो परफॉर्मेंस मैनेजमेंट के लेवल को बढ़ाना चाहते हैं और कम प्रदर्शन करने वालों को तेजी से बाहर निकालना चाहते हैं.
फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और थ्रेड्स की मूल कंपनी मेटा में छंटनी, परफॉर्मेंस के आधार पर होगी, यानी जिनका परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं होगा, उनकी नौकरी जाएगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इसके तहत परफॉर्मेंस के आधार पर कर्मियों को हटाया जाएगा और उनके स्थान पर नए कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिका में जो कर्मी प्रभावित होंगे उन्हें 10 फरवरी को सूचना दी जाएगी, जबकि अन्य देशों में नौकरी कर रहे कर्मियों को बाद में सूचित किया जाएगा.