महाराष्ट्र (Maharashtra) के वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया. उन्होंने रिकॉर्ड 11वीं बार बजट पेश किया है. इसके साथ, मुंबई में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए 64,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है.
सरकार ने कहा कि प्रस्तावित 64,783 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्सोवा से भयंदर कोस्टल रोड, मुलुंड से गोरेगांव, ठाणे से बोरिवली, ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव सबवे सहित प्रमुख इंफ्रा परियोजनाओं के निर्माण के लिए किया जाएगा. सरकार ने मुंबई के 7 स्थानों पर व्यापार केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव रखा है.
BKC, वर्ली, वडाला, गोरेगांव, खारघर, विरार, बोईसर में विश्व स्तरीय व्यापार केंद्र बनाए जाएंगे. इसके अलावा ठाणे से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक एक एलिवेटेड रोड विकसित किया जाएगा. कल्याण और डोंबिवली के दो उपनगरों को इस कनेक्टिविटी से लाभ मिलने की उम्मीद है.
अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) में नंबर एक स्थान पर है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के MoU पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र देश के कुल GDP में 15.4% का योगदान करता है.
उन्होंने बताया कि ट्रेड सेंटर से 2047 तक मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन की अर्थव्यवस्था को $140 बिलियन से बढ़ाकर $1.5 ट्रिलियन तक ले जाने में मदद मिलेगी. मुंबई में वधावन पोर्ट के पास तीसरे एयरपोर्ट का प्रस्ताव भी है और वधावन पोर्ट को चौड़ा करने के लिए ₹76,000 करोड़ खर्च होंगे, इसमें राज्य की 26% हिस्सेदारी है.
वित्तमंत्री ने बताया कि खपोली-खंडाला लिंक रोड का काम अगस्त 2025 तक पूरा होगा समृद्धि हाईवे का 99% काम पूरा हुआ है.
उन्होंने बताया कि शक्तिपीठ हाईवे वर्धा जिले के पावना से सिंधुदुर्ग जिले पात्रा देवी तक बनेगा. 760 किलोमीटर के शक्तिपीठ हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी है. शक्तिपीठ हाईवे को बनाने पर ₹86,300 करोड़ खर्च होंगे.
BKC, वर्ली, वडाला, गोरेगांव, खारघर, विरार, बोईसर में विश्व स्तरीय व्यापार केंद्र बनाए जाएंगे
ट्रेड सेंटर से 2047 तक मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन की अर्थव्यवस्था को $140 बिलियन से बढ़ाकर $1.5 ट्रिलियन तक ले जाने में मदद मिलेगी
मुंबई में वधावन पोर्ट के पास तीसरे एयरपोर्ट का प्रस्ताव
वधावन पोर्ट को चौड़ा करने के लिए ₹76,000 करोड़ खर्च होंगे
खपोली-खंडाला लिंक रोड का काम अगस्त 2025 तक पूरा होगा
समृद्धि हाईवे का 99% काम पूरा हुआ
वर्धा जिले के पावना से सिंधुदुर्ग जिले पात्रा देवी तक बनेगा शक्तिपीठ हाईवे
760 किलोमीटर के शक्तिपीठ हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी
शक्तिपीठ हाईवे को बनाने पर ₹86,300 करोड़ खर्च होंगे