खनन मंत्रालय (Mines Ministry) ने हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में 2.5% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना की घोषणा की है. ये ऑफर नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 6 नवंबर को और रिटेल निवेशकों के लिए 7 नवंबर को खुलेगा.
मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 505 रुपये/ शेयर तय किया गया है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हिंदुस्तान जिंक के प्रोमोटर के रूप में सरकार 1.25% हिस्सेदारी के बेस ऑफर में 5.28 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी. OFS में अतिरिक्त 1.25% का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है.
सेलर की ओर से ब्रोकर में एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, HDFC सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज शामिल हैं. IIFL सिक्योरिटीज एक सेटलमेंट ब्रोकर के रूप में भी काम करेगा.
बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 पर 0.90% की बढ़त की तुलना में हिंदुस्तान जिंक के शेयर 2.91% बढ़कर 559.65 रुपये पर बंद हुए.
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 12 एनालिस्ट में से एक ने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग दी है, 2 ने 'Hold' की सिफारिश की है और 9 ने 'Sell' का सुझाव दिया है. 12 महीने के एनालिस्ट प्राइस टार्गेट्स का एवरेज 26.9% की संभावित गिरावट का संकेत देता है.