ADVERTISEMENT

बायजू में एक और विदाई! इंडिया CEO अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा, रवींद्रन फिर संभालेंगे कमान

बायूज रवींद्रन ने कहा कि ये पुनर्गठन बायजू 3.0 की शुरुआत और रोजमर्रा के कामकाज की देखरेख के लिए उनकी वापसी को दिखाता है.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी11:12 AM IST, 15 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) के एक और टॉप अधिकारी ने कंपनी को साथ छोड़ दिया है. अर्जुन मोहन जो कि कंपनी के भारतीय ऑपरेशंस के CEO के तौर पर काम कर रहे थे, उन्होंने अचानक ही इस्तीफा दे दिया है. अर्जुन मोहन ने 6 महीने पहले ही इस पद पर काम करना शुरू किया था.

बायजू रवींद्रन पर आई जिम्मेदारी

अर्जुन मोहन के इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर सारा दारोमदार अब बायजू रवींद्रन के कंधों पर आ गया है, चार साल बाद उन्हें फिर से भारतीय ऑपरेशंस का कामकाज देखना होगा.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रवींद्रन 'कंपनी के रोजाना कामकाज का नेतृत्व करने के लिए अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएंगे और मोहन बाहरी सलाहकार भूमिका के रूप में रहेंगे.

कंपनी अपने बिजनेस को तीन डिवीजन में बांटेगी

  • लर्निंग ऐप

  • ऑनलाइन क्लासेज और ट्यूशन सेंटर्स

  • टेस्ट की तैयारी

इन तीनों डिवीजन की जिम्मेदारी अलग अलग लोगों को दी जाएगी, जो स्वतंत्र रूप से कंपनी को चलाएंगे. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये बदलाव CEO अर्जुन मोहन की अगुवाई में 7 महीने तक चली व्यापक परिचालन समीक्षा और लागत पर विचार-विमर्श के बाद किए गए हैं.

बायूज रवींद्रन ने कहा कि ये पुनर्गठन बायजू 3.0 की शुरुआत और रोजमर्रा के कामकाज की देखरेख के लिए उनकी वापसी को दिखाता है.

अपने बयान में कंपनी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में, रवींद्रन मुख्य रूप से रणनीतिक पहलुओं पर जोर दे रहे थे. जैसे कि पूंजी जुटाना और दुनिया में विस्तार करना, हालांकि इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान मजबूत नेतृत्व की जरूरत को को पहचानते हुए, वो अब कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज में गहराई के साथ जुड़ेंगे.

बायजू अपने "AI फर्स्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा जिसे पायलट फेज में पहले ही काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT