फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11, स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जीरोधा और मशहूर FMCG कंपनी पारले (Parle) देश की सबसे मूल्यवान अनलिस्टेड कंपनियों में शुमार हैं. ये जानकारी एक्सिस बैंक की बरगंडी प्राइवेट और हुरुन इंडिया की ज्वाइंट रिपोर्ट में सामने आई है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) देश की सबसे मूल्यवान गैर-सरकारी अनलिस्टेड कंपनी है. NSE ने लिस्टेड और अनलिस्टेड 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में 10वां स्थान भी हासिल किया है.
मिलियनेयर अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दूसरी सबसे मूल्यवान अनलिस्टेड कंपनी है. इसके अलावा, जोहो कॉरपोरेशन और हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग भी टॉप 10 अनलिस्टेड कंपनियों में शामिल हैं.
नीचे देखें लिस्ट...
'बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500' लिस्ट में शामिल सभी कंपनियों (लिस्टेड और अनलिस्टेड) का मूल्य कम से कम 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) है. इन कंपनियों ने पिछले साल 11% की मजबूत सेल्स ग्रोथ दर्ज की, जिससे इनका कुल टर्नओवर 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपये) रहा.
अनलिस्टेड कंपनियों की हिस्सेदारी इस साल 22% है, जो पिछले साल के मुकाबले 4% कम है. ये रिपोर्ट भारतीय कंपनियों की ताकत और उनके वैश्विक प्रभाव को दर्शाती है. साथ ही, ये अनलिस्टेड कंपनियों के बढ़ते महत्व को भी उजागर करती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 17.5 लाख करोड़ रुपये है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 16.1 लाख करोड़ रुपये और HDFC बैंक 14.2 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है, '2024 की बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 लिस्ट में शामिल कंपनियों की कुल वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर (324 लाख करोड़ रुपये) है, जो देश की GDP से भी अधिक है.' इस साल 82 नई कंपनियों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.