ADVERTISEMENT

IRCTC: अंतरिम डिविडेंड चाहिए तो आज है शेयर खरीदने का आखिरी दिन, ये रही पूरी डिटेल

पिछले हफ्ते, IRCTC के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:17 PM IST, 19 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज यानी बुधवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयरहोल्डर्स के लिए एक अहम दिन है. आप पूछेंगे, ऐसा क्‍यों भला? कारण कि अगर आप कंपनी का इंटरिम डिविडेंड पाना चाहते हैं तो आज IRCTC के शेयर खरीदने का आखिरी मौका है. कल यानी 20 फरवरी को रिकॉर्ड डेट है, जो तय करेगा कि कौन से शेयरहोल्डर्स डिविडेंड के हकदार होंगे.

दरअसल, पिछले हफ्ते, IRCTC के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. ये डिविडेंड 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3 रुपये का है.

डिविडेंड पाने के लिए, निवेशकों को 19 फरवरी तक IRCTC के शेयर खरीदने होंगे. भारत में T+1 सेटलमेंट साइकल के कारण, 20 फरवरी को खरीदे गए शेयर डिविडेंड के लिए पात्र नहीं होंगे.

कुल ₹240 करोड़ का पेमेंट

इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के जरिए, IRCTC शेयरहोल्डर्स को कुल 240 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. इससे पहले, नवंबर में कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था.

IRCTC के अलावा, कुछ और कंपनियां भी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) होंगी. इनमें ESAB इंडिया लिमिटेड (Rs 23), प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर लिमिटेड (Rs 110), और शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड (Rs 1.2) शामिल हैं.

शेयर का परफॉर्मेंस

IRCTC के शेयर मंगलवार को BSE पर 0.83% की गिरावट के साथ Rs 719.4 पर बंद हुए थे. इसी दौरान, BSE सेंसेक्स में 0.04% की मामूली गिरावट दर्ज की गई. वहीं बुधवार को कंपनी के शेयर 7.75 रुपये या 1.08% की तेजी के साथ, 726.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले 12 महीनों में IRCTC के शेयर में लगभग 24% की गिरावट आई है.

एक्‍सपर्ट्स की राय

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, IRCTC पर नजर रखने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 5 ने शेयर पर 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग दी है, एक ने 'होल्ड' (Hold) की सलाह दी है और तीन ने 'बेचें' (Sell) की रेटिंग दी है. एनालिस्ट्स के 12 महीने के टारगेट प्राइस के मुताबिक, इस शेयर में 13% तक की संभावित बढ़त देखी जा सकती है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही कोई निर्णय लें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT