ADVERTISEMENT

नजारा टेक की सब्सिडियरी ओपनप्ले टेक को ₹846 करोड़ का GST नोटिस; ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स कैलकुलेशन से जुड़ा है मामला

ओपनप्ले टेक (Openplay tech) को GST डिपार्टमेंट की तरफ से 846 करोड़ रुपये का शोकॉज नोटिस मिला है. ये नोटिस 2017 से 2023 की अवधि के लिए मिला है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:00 PM IST, 17 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नजारा टेक (Nazara Tech) की 2 कंपनियों पर अब GST डिपार्टमेंट की नजर है. दरअसल नजारा टेक की दो सब्सिडियरीज को ऑनलाइन गेमिंग पर GST कैलकुलेशन के मामले में नोटिस जारी किए गए हैं.

ओपनप्ले टेक (Openplay tech) को GST डिपार्टमेंट की तरफ से 846 करोड़ रुपये का शोकॉज नोटिस मिला है. ये नोटिस 2017 से 2023 की अवधि के लिए मिला है.

जबकि हालाप्ले टेक (Halaplay Tech) को 274 करोड़ रुपये के GST बकाया की सूचना (GST Intimation) मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है.

कानूनी राय ले रही कंपनी

कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि दोनों सब्सिडियरीज अपने टैक्स एडवाइजर्स और वकीलों से इस संबंध में बातचीत कर रही हैं.

फाइलिंग के मुताबिक ये क्लेम, प्लेयर्स द्वारा ऑनलाइन गेमिंग में इकट्ठा (Sums Pooled) किए पैसे पर किया गया है, ना कि ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यूज पर ये कैलकुलेशन किया गया है.

मुनाफे में 1% से भी कम हिस्सेदारी

बता दें मार्च में खत्म हुई तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में इन दोनों कंपनियों ने मिलाकर नजारा टेक्नोलॉजीज का 2% से भी कम रेवेन्यू जेनरेट किया था. जबकि दोनों कंपनियों के मुनाफे की हिस्सेदारी 1% से भी कम थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT