ADVERTISEMENT

November Aviation Data: घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक में 11.9% की ग्रोथ; इंडिगो टॉप पर

एयर इंडिया और विस्तार के मर्जर के कंपनी का मार्केट शेयर 27.3% हो गया है. जो अक्तूबर में यानी मर्जर से पहले 28.5 हुआ करता था, इसमें एयर इंडिया की 19.4% और विस्तारा की 9.1% हिस्सेदारी थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:36 PM IST, 23 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने नवंबर महीने का एयर ट्रैफिक डेटा जारी किया है. जिसके मुताबिक नवंबर में कुल 1.43 करोड़ लोगों ने घरेलू एयरलाइंस के जरिए यात्रा की है, मासिक आधार पर ये 11.90% की ग्रोथ है.

इंडिगो का मार्केट शेयर बरकरार

नवंबर का महीना घरेलू एयरलाइंस के लिए काफी अच्छा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो का मार्केट शेयर बढ़कर 63.6% हो गया है. अक्टूबर में ये 63.3% था यानी कंपनी के मार्केट शेयर में 0.3% का इजाफा हुआ है. एयर इंडिया और विस्तार के मर्जर के कंपनी का मार्केट शेयर 27.3% हो गया है. जो अक्तूबर में यानी मर्जर से पहले 28.5 हुआ करता था, इसमें एयर इंडिया की 19.4% और विस्तारा की 9.1% हिस्सेदारी थी. यानी इसका मार्केट शेयर घटा है.

स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 0.7% बढ़कर 3.1% हो गया है. अकासा एयर का मार्केट शेयर बढ़कर 4.7% हो गया है.

हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी

जनवरी से लेकर नवंबर तक कुल घरेलू यात्रियों की संख्या बढ़कर 14.64 करोड़ हो गई है जो इस साल के शुरुआती 10 महीनों में 13.21 करोड़ थी. घरेलू यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 5.91% की बढ़ोतरी हुई है. भारत में 157 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटरड्रोम का संचालन होता है. 2025 के अंत तक, ऑपरेटेड एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 200 होने का अनुमान है.

नवंबर एविएशन डेटा

  • इंडिगो का मार्केट शेयर 63.3% से बढ़कर 63.6% हुआ (MoM)

  • स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 2.4% से बढ़कर 3.1% हुआ (MoM)

  • एयर इंडिया का मार्केट शेयर 19.4% से बढ़कर 24.4% हुआ (MoM)

  • अकासा एयर का मार्केट शेयर 4.5% से बढ़कर 4.7% हुआ (MoM)

  • एलायंस एयर का मार्केट कैप 0.7% पर बरकरार (MoM)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT