निफ्टी बैंक, फिननिफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट50 के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 1 जनवरी से सभी 4 F&O कॉन्ट्रैक्ट्स के मंथली एक्सपायरी डे को गुरुवार कर दिया है.
अभी निफ्टी बैंक के मंथली और क्वार्टरली कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखिरी बुधवार को समाप्त होते हैं, जबकि फिन निफ्टी के लिए ये मंगलवार है. निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को और निफ्टी नेक्स्ट50 शुक्रवार को समाप्त होते हैं.
NSE ने बताया कि निफ्टी के मंथली, वीकली, क्वार्टरली और हाफ ईयरली कॉन्ट्रैक्ट के लिए एक्सपायरी डे में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये नियम 01 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा, यानी सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के लिए एक्सपायरी डे को संशोधित करके 01 जनवरी, 2025 (EOD) को 'एक्सपायरी डे' कर दिया जाएगा.'
एक्सचेंज ने कहा कि सभी मौजूदा इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की संशोधित एक्सपायरी डेट कॉन्ट्रैक्ट फाइल में उपलब्ध होगी, जो 1 जनवरी, 2025 को दिन के अंत में तैयार की जाएगी, जो 2 जनवरी, 2025 को ट्रेडिंग के लिए लागू होगी.
सप्ताह की शुरुआत में BSE ने 1 जनवरी, 2025 से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की मंथली एक्सपायरी को हर महीने के आखिरी मंगलवार को कर दिया. सेंसेक्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स भी मौजूदा शुक्रवार की एक्सपायरी के बजाय मंगलवार को समाप्त होंगे.