ADVERTISEMENT

ओला ने शुरू की नो-कैंसिलेशन कैब सर्विस, लोगों की मुश्किल दूर होगी?

ओला ने बेंगलुरू में अपनी नो-कैंसिलेशन प्रीमियम सर्विस प्राइम प्लस को लॉन्च किया है. इससे पहले मई में इसको पायलट तौर पर शुरू किया गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:45 PM IST, 10 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Ola No Cancellation Service. ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला (Ola) ने बेंगलुरू में अपनी नो-कैंसिलेशन प्रीमियम सर्विस प्राइम प्लस को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले मई में इसको पायलट के तौर पर शुरू किया गया था. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वो कैंसिलेशन या ऑपरेशनल दिक्कतों को खत्म करेंगे. प्राइम प्लस सर्विस को बेंगलुरू में सभी ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है. नई सर्विस को इसी महीने के दौरान दूसरे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा.

प्राइम प्लस सर्विस में ज्यादा किराया

BQ Prime ने ओला ऐप पर प्राइम प्लस सर्विस को चेक किया. यहां किराया उसकी मिनी या प्राइम सेडान सर्विसेज से ज्यादा था. प्राइम प्लस के लिए इस्तेमाल की गई राइड्स सिर्फ सेडान ही थीं.

ओला ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है, जब लोग ऑनलाइन कैब के कैंसिलेशन से परेशान हैं. ओला और उबर को देश में सरकार द्वारा समर्थित नॉट फॉर प्रॉफिट, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ONDC से भी झटका लगा है. ONDC में दो नेटवर्क मोबिलिटी ऐप्लिकेशंस मिलते हैं.

पहला केरल में यात्री नाम से है. इसमें ग्राहक टैक्सी कैब का इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि, दूसरा बेंगलुरू में है, जिसका नाम नम्मा यात्री है. इसमें शहर की सीमाओं के अंदर ऑटो सर्विस मिलती है. इस सेक्टर में नए खिलाड़ी ब्लूस्मार्ट और इनड्राइव हैं. इनमें नो-कैंसिलेशन या किराया तय करने की व्यवस्था है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT