ADVERTISEMENT

PhysicsWallah ने Xylem में किया ₹500 करोड़ का निवेश, दक्षिण में बढ़ने की कोशिश

Xylem के संस्थापक और CEO अनंथू एस दक्षिण भारत में फिजिक्स वाला के विस्तार का नेतृत्व करेंगे.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी08:24 PM IST, 19 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (PhysicsWallah) ने केरल की कंपनी Xylem लर्निंग में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. Xylem कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी करवाती है. इस निवेश से कंपनी दक्षिण भारत (South India) में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

नोएडा-बेस्ड कंपनी फिजिक्स वाला अगले तीन सालों में ये निवेश करेगी. इस डील में कैश और इक्विटी दोनों शामिल हैं. लेकिन फिजिक्स वाला ने ये साफ नहीं किया है कि कंपनी ने Xylem में कितनी हिस्सेदारी खरीदी है.

फिजिक्स वाला के संस्थापक और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अलख पांडे (Alakh Pandey) ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी दक्षिण में आगे और भी कंपनियों के विलय और अधिग्रहण पर विचार करेगी.

Xylem के संस्थापक और CEO अनंथू एस दक्षिण भारत में फिजिक्स वाला के विस्तार का नेतृत्व करेंगे.

फिजिक्स वाला ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'Xylem लर्निंग का केरल में गहरा अनुभव और मजबूत मौजूदगी है. अब कंपनी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दूसरे दक्षिण भारतीय बाजारों में अपना विस्तार करेगी.'

Xylem के पास एक लाख छात्रों का बेस

Xylem लर्निंग अपने यूट्यूब चैनल से नीट (NEET) और जी (JEE) की मुफ्त तैयारी करवाती है. कंपनी के पास ऑफलाइन और ऑनलाइन मिलाकर एक लाख से ज्यादा फीस देने वाले छात्र भी हैं. Xylem कॉमर्स से जुड़े कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी भी करवाती है.

कंपनी के CEO के मुताबिक, इस निवेश के साथ Xylem ने FY24 में 300 करोड़ रुपये के राजस्व को छूने का लक्ष्य रखा है. ये पिछले साल की तुलना में 150 करोड़ रुपये ज्यादा है.

अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि फिजिक्स वाला की Xylem के साथ ये डील एक 'अधिग्रहण' है या नहीं. लेकिन अलख पांडे के नेतृत्व वाली कंपनी फिजिक्स वाला इस समय तेजी से दूसरी कंपनियों को खरीदने में जुटी है.

पिछले एक साल में कंपनी ने UAE स्थित K-12 ऑनलाइन, ऑफलाइन लर्निंग स्टार्टअप नॉलेज प्लैनेट के साथ-साथ आई न्यूरॉन, एल्टिस वोर्टेक्स, प्रेप ऑनलाइन और FreeCo का अधिग्रहण किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT