ADVERTISEMENT

पॉपुलर सैंडविच चेन SUBWAY बिक गई! रोर्क कैपिटल ने 9.55 बिलियन डॉलर में खरीदा, पढ़ें इसकी पूरी कहानी

सबवे की शुरुआत 1965 में ब्रिजपोर्ट कनेक्टिकट से हुई थी. 17 साल के फ्रेड डेलुका ने इसकी नींव रखी थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:43 AM IST, 25 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सैंडविच, सलाद और फास्ट फूड की जानी-मानी कंपनी SUBWAY का मालिक अब कोई और होगा. प्राइवेट इक्विटी फर्म रोर्क कैपिटल ग्रुप (Roark Capital Group) ने इसे करीब 9.55 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, TDR कैपिटल और सिकामोर पार्टनर्स की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी से चुनौती मिलने के बाद रोर्क कैपिटल ग्रुप ने नीलामी में बाजी मार ली.

गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, निजी इक्विटी फर्म रोर्क कैपिटल ने 'सबवे' को खरीदने के लिए डील पक्‍की की. हालांकि इसमें फाइनेंशियल डिटेल्‍स जाहिर नहीं किए गए थे. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने ब्‍लूमबर्ग को बताया कि ये डील 9.55 बिलियन डॉलर में डन हुई है.

$9 बिलियन एडवांस पेमेंट, बाकी बाद में

मामले के जानकारों ने कहा कि रोर्क कैपिटल लगभग 9 बिलियन डॉलर का अग्रिम भुगतान करेगा, जबकि शेष राशि भविष्य में अर्नआउट पेमेंट में आएगी. उनके मुताबिक, मॉर्गन स्टेनली, बार्कलेज PLC, JP मॉर्गन चेज एंड कंपनी, मिज़ुहो फाइनेंशियल ग्रुप इंक, MUFG, रबोबैंक और वेल्स फार्गो एंड कंपनी ने इस डील के समर्थन में करीब 5 बिलियन डॉलर फाइनेंस कर रहे हैं.

ये डील सबवे की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल और दुनिया भर में हमारे ब्रांड व फ्रेंचाइजी के पर्याप्त मूल्य को दर्शाती है.'
जॉन चिडसे (John Chidsey), CEO, SUBWAY

17 साल के लड़के ने 1965 में की थी शुरुआत

सबवे की शुरुआत 1965 में ब्रिजपोर्ट कनेक्टिकट से हुई थी. 17 साल के फ्रेड डेलुका ने इसकी नींव रखी थी. फ्रेड और उसके दोस्त पीटर बक ने अपना जो ब्रैंड शुरू किया, वो कुछ ही वर्षों में दुनिया के टॉप ब्रैंड्स में शामिल हो गया. कंपनी का कारोबार 100 से ज्यादा देशों में फैल गया. हालांकि कंपनी को लगातार पोपीज और चिक-फिल-ए जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा मिल रही थी.

मुनाफे में थी SUBWAY, फिर भी बिक गई!

2015 में डेलुका के निधन और 2021 में उनके पार्टनर पीटर बक के गुजर जाने के बाद सबवे का मालिकाना हक उनके उत्तराधिकारियों को दे दिया गया. आज दुनियाभर में इसके 37,000 से अधिक आउटलेट हैं. इसी साल मार्च में इसने मियामी में डुअल हेडक्‍वार्टर शुरू किया. बीते कई सालों से सबवे मुनाफे में थी. कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही थी. लेकिन लगातार बढ़ती लागत और चुनौतियों के बीच इसे बेचने का फैसला लिया गया.

रेस्टोरेंट सेक्टर में बढ़ेगा Roark का दबदबा

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 37 बिलियन डॉलर का एसेट्स मैनेज करने वाली रोर्क कैपिटल ने आर्बीज, डंकिन डोनट्स, को‍रवेल और कार्ल्‍स जूनियर की मूल कंपनियों सहित रेस्‍टॉरेंट चेन को मैनेज और सपोर्ट किया है. अब ये SUBWAY का संचालन करेगी. चूंकि कंपनी के पास पहले से ही कई फूड चेन हैं, सो रेस्टॉरेंट सेक्टर में रोर्क कैपिटल का दबदबा और बढ़ जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT