ADVERTISEMENT

SBI लाइफ और विद्यानीति ने NHIT में ₹1,100 करोड़ की हिस्सेदारी खरीदी

इस लेनदेन में 8.24 करोड़ यूनिट्स का अधिग्रहण हुआ, जो NHIT की कुल यूनिटों का 4.25% है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:47 PM IST, 26 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

SBI लाइफ इंश्योरेंस (SBI life Insurance) और विद्यानीति (Vidyaniti LLP) ने सोमवार को नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) में 4.25% हिस्सेदारी खरीदी. इस डील की वैल्‍यू 1,100 करोड़ रुपये है. ये खरीद ओपन मार्केट डील के जरिए हुई है.

इस लेनदेन में 8.24 करोड़ यूनिट्स का अधिग्रहण हुआ, जो NHIT की कुल यूनिटों का 4.25% है. इन यूनिट्स को ₹133.57 प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदा गया.

बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, SBI लाइफ इंश्योरेंस ने 3.74 करोड़ यूनिट्स (1.93%) और विद्यानीति ने 4.49 करोड़ यूनिट्स (2.3%) खरीदीं.

इस बीच, NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने उतनी ही यूनिट्स यानी 8.24 करोड़ यूनिट्स NHIT से बेचीं.

NHIT की यूनिट्स सोमवार को ₹133.50 प्रति यूनिट पर बंद हुईं, यानी डील की कीमत के आसपास ही ट्रेडिंग बंद हुई.

  • दोनों कंपनियों ने ओपन मार्केट से 8.24 करोड़ यूनिट्स के लिए दिए ₹1,100 करोड़

  • SBI Life ने 1.93% और विद्यानीति ने 2.3% हिस्सेदारी खरीदी

  • नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बेची पूरी हिस्सेदारी

  • हर यूनिट की औसत कीमत ₹133.57 रही

अहम इंफ्रा इन्‍वेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट है NHIT

NHIT एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) है जिसे 2021 में NHAI द्वारा लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को सपोर्ट करना है, जिसके तहत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से राजस्व जुटाया जाता है.

इससे पहले मार्च 2025 में SBI म्यूचुअल फंड ने भी NHIT में अपनी 4.7% हिस्सेदारी ₹815 करोड़ में बेची थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT