ADVERTISEMENT

स्विगी, इंस्टामार्ट के लिए स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करेगी, अब 76 शहरों में उपलब्ध होगी सर्विस

वर्तमान में, ये सर्विस इंटीग्रेटेड स्विगी ऐप के माध्यम से दी जाती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:16 PM IST, 09 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को अपने क्विक-कॉमर्स आर्म इंस्टामार्ट के लिए एक स्टैंडअलोन एप्लिकेशन यानी ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है. वर्तमान में, ये सर्विस इंटीग्रेटेड स्विगी ऐप के माध्यम से दी जाती है. अब 76 शहरों में सर्विस उपलब्ध होगी.

इंस्टामार्ट की सर्विस स्विगी के इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी मिलती रहेगी. स्विगी के स्टैंडअलोन ऐप से यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलता है. स्विगी का ये फैसला देश में 75 से अधिक शहरों में इंस्टामार्ट के विस्तार योजना के हिसाब से है, जहां 10 मिनट से कम समय में किराने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करनी है.

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि हाल के महीनों में स्विगी के प्लेटफॉर्म पर इंस्टामार्ट ने ग्रोथ देखी है और स्टैंडअलोन ऐप से और तेजी आने की उम्मीद है. स्विगी ने पहले स्विगी डेली और InsanelyGood जैसी सर्विस के साथ-साथ रेस्टोरेंट रिजर्वेशन प्लेटफॉर्म डाइनआउट के लिए स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च किए हैं.

स्विगी का शेयर 6.28% बढ़कर 521.40 रुपये/ शेयर पर पहुंच गया. दोपहर 2:24 बजे तक ये 2.36% बढ़कर 502.20 रुपये/ शेयर पर पहुंच गया. इसकी तुलना में NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.65% की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले 12 महीनों में इसमें 10.13% की ग्रोथ हुई है.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 12 एनालिस्ट में से सात ने 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है, दो ने 'Hold' की सलाह दी है और तीन ने 'Sell' की सलाह दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT