ADVERTISEMENT

टाइमेक्स ग्रुप के प्रोमोटर OFS के जरिए 15% तक हिस्सेदारी बेचेंगे, फ्लोर प्राइस तय

BSE के पास उपलब्ध शेयर होल्डिंग डेटा के मुताबिक, प्रोमोटर यूनिट के पास वर्तमान में टाइमेक्स ग्रुप में 74.93% हिस्सेदारी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:43 PM IST, 24 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाइमेक्स ग्रुप इंडिया (Timex Group India ) के प्रोमोटर टाइमेक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेस BV, नीदरलैंड्स 25 जून और 26 जून को OFS के माध्यम से 132 करोड़ रुपये में 15% हिस्सेदारी बेचेंगे.

BSE के पास उपलब्ध शेयर होल्डिंग डेटा के मुताबिक प्रोमोटर के पास वर्तमान में टाइमेक्स ग्रुप में 74.93% हिस्सेदारी है.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डच प्रोमोटर ने 1 रुपये के फेस वैल्यू के 75,71,250 इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव किया है, जो बेस ऑफर साइज का 7.50% हिस्सा है.

इस प्रस्ताव के लिए फ्लोर प्राइस 175 रुपये/ शेयर होगा और कोटक सिक्योरिटीज सेलर्स के ब्रोकर की ओर से सेटलमेंट ब्रोकर के रूप में काम करेगा.

कंपनी में 7.5% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करने वाले 7,571,250 इक्विटी शेयर को एडिशनल रूप से बेचने का ऑप्शन होगा. अगर इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है, तो प्रोमोटर यूनिट कुल 15% हिस्सेदारी बेच देगी.

OFS दोनों एक्सचेंजों - BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया पर होगा. 2 लाख रुपये तक की शेयर कैपिटल वाले लगभग 42,076 रिटेल निवेशक टाइमेक्स ग्रुप इंडिया में 15.77% शेयर होल्डिंग रखते हैं.

BSE के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (FIIs) के पास कंपनी में 0.10% हिस्सेदारी है.

टाइमेक्स ग्रुप BV या टाइमेक्स ग्रुप एक अमेरिकी-डच होल्डिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय हूफडॉर्प, नीदरलैंड और मिडिलबरी, कनेक्टिकट में है. ये टाइमेक्स ग्रुप USA, TMX फिलीपींस और टाइमेक्स ग्रुप इंडिया सहित कई वैश्विक घड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की कॉरपोरेट पैरेंट कंपनी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT