ADVERTISEMENT

टोयोटा ने नई SUV अर्बन क्रूजर टैसर लॉन्च की, कीमत है काफी कम

अर्बन क्रूजर टैसर दो इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है. 1.2 लीटर डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ. 1.2 लीटर इंजन वर्जन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CNG का ऑप्शन भी दिया गया है.
NDTV Profit हिंदीशुभम तिवारी
NDTV Profit हिंदी09:25 PM IST, 03 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इनोवा (Innova) और फॉर्च्यूनर (Fortuner) बनाने वाली कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी नई SUV कार अर्बन क्रूजर टैसर (Urban Cruiser Taisor) लॉन्च कर दी है. टोयोटा की ये सबसे छोटी SUV है. टोयोटा ने इस कार को मारुति-सुजुकी के साथ मिलकर बनाया है. कार की बुकिंग शुरू हो गई है और प्री बुकिंग की डिलीवरी मई 2024 से शुरु होगी.

टैसर, मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) की क्रॉसबैज कार है यानी फ्रोंक्स का अपडेटेड वर्जन.

दो इंजन ऑप्शन

अर्बन क्रूजर टैसर दो इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है. 1.2 लीटर डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन, के साथ और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ.

1.2 लीटर इंजन वर्जन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है और CNG का ऑप्शन भी दिया गया है.

इस कार की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये है, ये कीमत 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के E AT वेरिएंट की है. सबसे ज्यादा कीमत  1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के V AT डुअल टोन वेरिएंट की है 13.03 लाख रुपये.

अर्बन क्रूजर टैसर के फीचर्स

टैसर के केबिन को डुअल-टोन कंसोल के साथ काफी आकर्षक बनाया गया है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम है, साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी है. 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और DRL के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप है. टैसर में रियर एसी वेंट दिया गया है.

भारतीय सड़क पर टोयोटा की कारें

इसके पहले टोयोटा और मारुति सुजुकी की 4 क्रॉसबैज कारें आ चुकी हैं. ये कारें टोयोटा ग्लैंजा (मारुति सुजुकी बलेनो), टोयोटा रुमियन (मारुति सुजुकी XL6), टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरडर (मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा) और मारुति सुजुकी इनविक्टो (टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस) हैं.

इसके साथ टोयोटा की भारत में 5 SUV (टैसर, हाइडर, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर और लैंड क्रूजर 300), 3 मल्टीपर्पज वेहिकल (इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर) और एक पिकअप ट्रक हिक्सा (Hilux) भारतीय बाजार में आ गई हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT