मीडिया कंपनी TV18 ब्रॉडकास्ट और E18 (e-Eighteen.com) का नेटवर्क18 में मर्जर होगा. नेटवर्क 18 एंड मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि होल्डिंग स्ट्रक्चर को सरल बनाने और इंटीग्रेटेड न्यूज मीडिया ग्रुप बनाने के लिए ये मर्जर किया जा रहा है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में फिलहाल मर्जर की घोषणा की है. मर्जर के लिए कंपनी को SEBI, CCI समेत तमाम रेगुलेटर्स से मंजूरी लेनी होगी.
मर्जर के बाद शेयरहोल्डर्स को TV18 के 172 शेयर के बदले Network18 के 100 शेयर मिलेंगे, जबकि E18 के 1 शेयर के बदले Network18 के 19 शेयर मिलेंगे.
TV18 के 172 शेयर के बदले Network18 के 100 शेयर
E18 के 1 शेयर के बदले Network18 के 19 शेयर
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'नेटवर्क18 ग्रुप के TV और डिजिटल न्यूज बिजनेस को जोड़कर एक कंपनी बनाने की योजना है, इससे कंपनी की दोनों प्लेटफाॅर्म तक व्यापक पहुंच होगी, साथ ही इससे न्यूज मीडिया पावरहाउस बनने में मदद करेगी.'
बयान में कहा गया है कि ये मर्जर नेटवर्क 18 ग्रुप को अपने कारोबार को मजबूती से बढ़ाने में सक्षम बनाएगा. साथ ही सभी शेयरहोल्डर्स को ग्रुप के मीडिया व्यवसाय के सभी वर्टिकल्स में इन्वेस्टमेंट करने का अवसर मिलेगा. एक कंपनी में निवेश करके शेयरहोल्डर्सॉ ग्रुप के हर मीडिया वर्टिकल (TV, डिजिटल, OTT) में इन्वेस्ट कर पाएंगे.
TV18, नेटवर्क 18 की सब्सिडियरी है, जो CNBC TV18, CNN News18 और News18 इंडिया समेत 16 भाषाओं में कई न्यूज चैनल्स ऑपरेट करती है. इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में कलर्स, Sports18, MTV, Nickelodeon जैसे स्पोर्ट्स, कार्टून और एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं. कंपनी के पास जियो सिनेमा जैसे OTT प्लेटफॉर्म का भी मालिकाना हक है.
वहीं, E18, नेटवर्क18 की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसमें नेटवर्क18 का 91.89% हिस्सा है. E18, मनीकंट्रोल वेबसाइट और ऐप का संचालन करती है.