भारत में सब्जियों (vegetables inflation) की महंगाई "क्रेजी" है. ये बात दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के CEO फर्नांडो फर्नांडीज (Fernando Fernandez) ने कही है. उन्होंने कहा कि ये एक बहुत ही असामान्य घटना है. फर्नांडो फर्नांडीज ने बार्कलेज के साथ एक फायरसाइड चैट में कहा कि ये बहुत अजीब है क्योंकि सब्जियों में आमतौर पर सप्लाई और डिमांड में बहुत जल्दी तारतम्य बैठ जाता है.
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट्स रेट में कटौती और आयकर स्लैब में रिवीजन के साथ भारत के मिडिल क्लास के उपभोक्ताओं के बीच खर्च में सुधार होगा.
पिछले महीने के अंत में यूनिलीवर का CEO बनने के बाद फर्नांडो फर्नांडीज ने पहली बार कंपनी पर अपनी बात कही है. CEO बनने से पहले फर्नांडीज ने यूनिलीवर के लैटिन अमेरिकी डिवीजन और इसकी ब्यूटी और वेलबीइंग यूनिट (जो कंपनी के सबसे तेजी से बढ़ते व्यवसायों में से एक है) का नेतृत्व करने सहित कई पदों को संभाला है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडिया के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष की दूसरी छमाही में भारत के आर्थिक माहौल में सुधार होने की उम्मीद है.
भारत, अमेरिका के बाद यूनिलीवर का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कंपनी की वैश्विक आय में 11% से अधिक का योगदान देता है. उन्होंने कहा कि 150 बिलियन डॉलर के एंग्लो-डच एंटरप्राइज का भारत में एक बड़ा पोर्टफोलियो है और पिछले तीन वर्षों में देश में 200 बेसिस प्वाइंट्स की हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रहा है.
यूनिलीवर के CEO फर्नांडो फर्नांडीज ने माना कि कंपनी भारत में महत्वपूर्ण बदलावों से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि क्विक कॉमर्स अब हमारी बिक्री का 2% है. हमें उम्मीद है कि अगले तीन से चार वर्षों में ये 10-15% हो जाएगा.
फर्नांडीज ने कहा, ब्यूटी सेगमेंट एक ऐसा सेगमेंट है जिसके कारण हमें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जनवरी की शुरुआत में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घोषणा की कि वो 3,000 करोड़ रुपये के सौदे में डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्यूटी ब्रैंड मिनिमलिस्ट का अधिग्रहण करेगी. फर्नांडीज ने बताया कि मिनिमलिस्ट का अधिग्रहण वैल्यू रूप से इस बात का संकेत है कि हम भारत में अपने पोर्टफोलियो को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए क्या करेंगे.