देवयानी इंटरनेशनल (Devyani international) में हिस्सेदारी बेचकर यम रेस्टोरेंट्स (Yum Restaurants) करीब 98 मिलियन डॉलर जुटाएगी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस सेल के लिए फ्लोर प्राइस 153.5 रुपये/ शेयर है. कंपनी देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) में 4.4% हिस्सेदारी बेचेगी. यम रेस्टोरेंट्स पेप्सिको की कंपनी है. कंपनी के पास KFC, पिज्जा हट (Pizza Hut) और टेको बेल जैसे ब्रैंड्स हैं.
भारत में कंपनी के ब्रैंड्स की दो फ्रैंचाइजी हैं- देवयानी इंटरनेशनल और सफायर फूड्स. देवयानी इंटरनेशनल में यम रेस्टोरेंट्स की सीधी हिस्सेदारी है.
देवयानी इंटरनेशनल, यम ब्रैंड्स की भारत में सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी है. देवयानी इंटरनेशनल के पास कोस्टा कॉफी की भी फ्रैंचाइजी है. यम रेस्टोरेंट्स के साथ उसकी पार्टनरशिप साल 1997 में शुरू हुई थी. कंपनी ने उस साल दिल्ली में अपना पिज्जा हट स्टोर खोला था.
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर 2023 तक कंपनी भारत, नायजीरिया और नेपाल के 240 से ज्यादा शहरों में 1300 स्टोर्स चलाती है. कंपनी के भारत, नायजीरिया और नेपाल में पिज्जा हट के 500 और देवयानी इंटरनेशनल के 500 से ज्यादा स्टोर्स मौजूद हैं. देवयानी इंटरनेशनल के भारत में 140 से ज्यादा कोस्टा कॉफी स्टोर्स हैं.
वहीं यम रेस्टोरेंट्स के 155 से ज्यादा देशों में 55,000 रेस्टोरेंट्स हैं. इन रेस्टोरेंट्स को करीब 1,500 फ्रैंचाइजी चलाती हैं.