देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) का शेयर मंगलवार को करीब 7.6% तक उछलकर 197 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. कारोबार बंद होने पर शेयर 5.33% चढ़कर बंद हुआ. शेयर में इस जोरदार उछाल की वजह है थाईलैंड में कंपनी की एंट्री.
देश में खाने-पीने के बड़े ब्रांड KFC और पिज्जा हट (Pizza Hut) के आउटलेट चलाने वाली कंपनी देवयानी इंटरनेशनल की सब्सिडियरी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल DMCC दुबई (Devyani International DMCC Dubai) ने रेस्टोरेंट्स डेवलपमेंट (Restaurent Development) कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद ली है.
ये डील 31 मार्च 2024 तक पूरी हो जाएगी. कंपनी ने ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी. कंपनी के रेस्टोरेंट्स डेवलपमेंट कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बीच देवयानी इंटरनेशनल का शेयर तूफान हो गया.
रेस्टोरेंट्स डेवलपमेंट के थाईलैंड (Thailand) में 274 KFC आउटलेट मौजूद हैं. कंपनी के थाईलैंड में 4,500 से ज्यादा कर्मचारी हैं.
जेफरीज का मानना है कि थाई मार्केट में देवयानी इंटरनेशनल के पास बड़ा मौका है और KFC यहां का मार्केट लीडर है, जिसके 1,000 से ज्यादा स्टोर हैं. दूसरी सबसे बड़ी कंपिटीटर (मैकडॉनल्ड्स) के मुकाबले KFC के स्टोर 4 गुना हैं.
जेफरीज ने एक नोट में कहा, 'जिस तरह से भारत में कंपनी की ग्रोथ रही है, वो काफी प्रभावित करने वाली है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी विदेश में सोचसमझ कर विस्तार करेगी, इस डील के बाद विदेशों में मर्जर और अधिग्रहण का दौर शुरू नहीं होगा.' ब्रोकरेज ने कहा, 'डील के लिए अभी भी भारत में निवेशकों की मंजूरी लेनी जरूरी है.'
3% अपसाइड के साथ 190 रुपये का टारगेट प्राइस पर 'HOLD' रेटिंग बरकरार रखी है.
यूनिट इकोनॉमिक्स के लिहाज से KFC का होना देवयानी इंटरनेशनल के लिए पॉजिटिव है. कमजोर मैक्रो के कारण शॉर्ट टर्म के लिए डिमांड स्थिर रह सकती है. ऐसे में पिज्जा और दूसरे प्रोडक्ट्स के किफायती दाम रखने पर ग्रोथ हो सकती है.
जेफरीज के मुताबिक अगर ठीक-ठीक ग्रोथ भी देखे, तो फॉरवर्ड ग्रोथ मल्टिपल 5-6x EBITDA हो सकता है. ब्रांड कंट्रिब्यूशन मार्जिन 14-16% की रेंज में रहेगी, साथ ही FY23 EV/सेल्स 0.9 गुना और FY24 EV/EBITDA 8 गुना रहने का अनुमान है.
195 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'REDUCE' रेटिंग रखी है. दौलत कैपिटल के मुताबिक थाईलैंड के मुकाबले भारत में स्टोर खोलना ज्यादा बड़ा अवसर हो सकता है.
अन्य फ्रैंचाइजी ने मार्केट में खुद को स्थापित किया, दौलत कैपिटल का मानना है कि थाईलैंड में देवयानी इंटरनेशनल के लिए ये एक बड़ी चुनौती होगी. रेस्टोरेंट्स डेवलपमेंट के अधिग्रहण से देवयानी इंटरनेशनल को रेवेन्यू ग्रोथ में तो मदद मिलेगी, लेकिन कंपनी के लिए मुनाफा निकालना अभी भी बड़ी चुनौती होगी.
165 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'REDUCE' रेटिंग दी है. नई जगहों पर अधिग्रहण, टूरिज्म सेक्टर में मजबूत रिकवरी, बेहतर मार्जिन डिलीवरी से पोटेंशियल अपसाइड रहने का अनुमान है.
KFC इंडिया में डिमांड ट्रेंड्स स्थितर रहना, पिज्जा कैटेगरी में बढ़ती चुनौतियां और नाइजीरिया में मैक्रोइकोनॉमिक इश्यू चिंता का विषय है.
थाईलैंड में 1,009 KFC स्टोर हैं, जो दूसरी सबसे बड़ी कंपिटीटर मैकडॉनल्ड्स से 4 गुना हैं, जिसके पास महज 245 स्टोर हैं. इस मार्केट में ग्रोथ की गुंजाइस भी कम है.
ईयर-टू-डेट आधार पर कंपनी का शेयर 7.5% चढ़ा है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयर 30-दिन के औसत का 33 गुना हैं.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 21 एनालिस्ट में 15 ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.