फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) की को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) आकृति चोपड़ा ने शुक्रवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.
आकृति चोपड़ा 2011 से कंपनी के साथ जुड़ी हुई थीं. पिछले 13 सालों में उन्होंने कंपनी में फाइनेंस और ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. वर्तमान में आकृति चोपड़ा चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) के पद से कार्यरत थीं.
बता दें, हाल ही में जोमैटो ने बड़ी डील की है. कंपनी अधिग्रहण के जरिए एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस में उतरी है. जोमैटो ने ₹2,048 करोड़ में Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस खरीदा है.
आकृति चोपड़ा इस्तीफा देने से पहले जोमैटो की को-फाउंडर थी. वो कंपनी के साथ सीनियर मैनेजर के तौर पर जुड़ी थी. आकृति चोपड़ा ने जोमैटो में 2011 में ज्वाइन किया था. जोमैटो ज्वाइन करने से पहले आकृति PWC में आर्टिक्लेड असिस्टेंट थी. आकृति ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमैन से ग्रेजुएशन किया है.