गोदरेज ने गुरुग्राम में अपने प्रोजेक्ट गोदरेज एरिस्टोक्रैट (Godrej Aristocrat) में बंपर सेलिंग की है. सेल्स वैल्यू के हिसाब से ये कंपनी का अब तक का सबसे सफल प्रोजेक्ट बन गया है. प्रोजेक्ट के तहत गोदरेज ने 2,600 करोड़ रुपये में 600 फ्लैट की इन्वेंट्री बेची.
गोदरेज एरिस्टोक्रैट प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 49 में स्थित है. इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 1.3 मिलियन वर्ग फीट एरिया बेचा गया है.
इससे पहले गोदरेज का सबसे शानदार लॉन्च गोदरेज ट्रॉपिकल आइजल (Godrej Tropical Isle) था, जो पिछले क्वार्टर में लॉन्च किया गया था. इस प्रोजेक्ट में कुल 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री की गई थी.
कंपनी के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा कि 'गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए गुरुग्राम एक बेहद अहम बाजार है, हमें 2024 में गुरुग्राम में चार नई परियोजनाएं शुरू करने की उम्मीद है.' उन्होने कहा प्राइस के मामले में यह उनका अब तक का सबसे सफल लॉच है.
वित्त वर्ष 2024 के लिए, कंपनी का लक्ष्य 14,000 करोड़ रुपये के अपने बुकिंग लक्ष्य को पार करना है, वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी ने 7,288 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही की तुलना में 48% ज्यादा है.
दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 0.51% उछाल के साथ 1,981 रुपये/शेयर पर कारोबार कर रहा है. इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50, 0.49% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.