ADVERTISEMENT

बड़े शहरों में गिरी किफायती घरों की बिक्री; जनवरी-मार्च तिमाही में 4% की गिरावट, जानें वजह

जिन 8 शहरों को इसमें शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली-NCR, मुंबई मेट्रोपॉलिटेन रीजन (MMR), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:53 PM IST, 17 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के बड़े शहरों में किफायती घरों की बिक्री में मार्च तिमाही में 4% की गिरावट देखने को मिली है. ये खुलासा PropEquity की रिपोर्ट में हुआ है, जिसमें 8 बड़े शहरों का एनालिसिस किया गया है. किफायती घरों में 60 लाख रुपये से कम के मकान आते हैं.

प्रॉपइक्विटी (PropEquity) के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में इनकी कुल बिक्री 61,121 यूनिट रही है. बीते साल जनवरी-मार्च तिमाही में किफायती घरों की बिक्री 63,787 यूनिट रही थी. बिक्री में ये गिरावट लग्जरी अपार्टमेंट की बढ़ती डिमांड और घटती सप्लाई की वजह से आई है.

जिन 8 शहरों को इसमें शामिल किया गया है, उसमें दिल्ली-NCR, मुंबई मेट्रोपॉलिटेन रीजन (MMR), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं.
  • प्रॉपइक्विटी के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 में नए घरों (रिसेल शामिल नहीं) की बिक्री घटकर 33,420 यूनिट रही, जो कि पिछले साल 53,818 यूनिट थी.

  • 2023 कैलेंडर इयर में कुल हाउसिंग सेल्स 2,35,340 यूनिट रही थी, जो कि 2022 कैलेंडर ईयर में 2,51,198 यूनिट रही थी.

  • 2020 में जब कोविड काल चल रहा था, उस वक्त ये घटकर 1,88,233 यूनिट रही थी. 2021 में ये 2,17,274 यूनिट, 2022 में 2,51,198 यूनिट हो गई.

मुंबई में सबसे ज्यादा बिक्री

MMR रीजन में जनवरी-मार्च 2024 में 60 लाख रुपये तक के घरों की बिक्री 28,826 यूनिट रही, जो सभी शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. बीते साल जनवरी-मार्च तिमाही में ये 23,401 यूनिट रही थी.

  • पुणे में बिक्री सालाना आधार पर 14,532 यूनिट से घटकर 12,299 यूनिट रही.

  • अहमदाबाद में ये 8,087 यूनिट से घटकर 6,892 यूनिट रही.

  • हैदराबाद में ये 3,674 यूनिट से घटकर 3,360 यूनिट रही.

  • चेन्नई में ये 3,295 यूनिट से घटकर 2,003 यूनिट रही.

  • बेंगलुरु में ये 5,193 यूनिट से घटकर 2,801 यूनिट रही.

  • कोलकाता में 2,831 यूनिट से बढ़कर 3,741 यूनिट रही.

प्रॉपइक्विटी में देश के 44 शहरों का रियल एस्टेट से जुड़ा डेटा ट्रैक किया जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT