संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd) और मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (Motherson Sumi Wiring India Ltd) के शेयर शुक्रवार को अपने बोनस शेयर इश्यू (Bonus Issue) के लिए एक्स-ट्रेड (Ex-trade) डेट पर रहे, जिसके बाद शेयरों में हलचल देखी गई. दोनों कंपनियों ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी हर दो शेयर रखने वाले को एक मुफ्त बोनस शेयर मिलेगा.
उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर हैं, आपको 50 अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेंगे. यानी आपके पास कुल 150 शेयर हो जाएंगे.
बोनस इश्यू में पात्र शेयरहोल्डर्स को मुफ्त शेयर दिए जाते हैं. एक्स-डेट पर शेयर की कीमत बोनस अनुपात के हिसाब से एडजस्ट हो जाती है, लेकिन इससे शेयरधारकों की कुल होल्डिंग वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता. केवल वो शेयरधारक जिनके डीमैट खाते में रिकॉर्ड डेट तक शेयर होंगे सिर्फ वही बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे.
शुरुआती बढ़त के बाद, संवर्धन मदरसन के शेयर 0.9% गिरकर 101.65 रुपये पर बंद हुए. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रेड वॉल्यूम 30 दिन के औसत का दो गुना रहा, जिसमें 64 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 48 रहा, जो सामान्य स्तर को दिखाता है.
वहीं मदरसन सुमी वायरिंग के शेयर 2.3% चढ़कर 43.94 रुपये पर पहुंचे. इसका ट्रेड वॉल्यूम 30 दिन के औसत का 3.5 गुना रहा, जिसमें 28 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ. RSI 73 था, जो दर्शाता है कि शेयर ओवरबॉट जोन में है.
भारत के T+1 सेटलमेंट साइकिल के तहत, बोनस शेयर के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले शेयर खरीदना होगा. रिकॉर्ड डेट पर खरीदे गए शेयर डीमैट खाते में समय पर नहीं दिखेंगे. दोनों कंपनियों के बोनस शेयरों की अलॉटमेंट डेट 21 जुलाई 2025 होगी और ये शेयर 22 जुलाई 2025 से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
बोनस इश्यू शेयरहोल्डर्स के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इससे उनकी होल्डिंग बढ़ जाती है, वो भी बिना अतिरिक्त निवेश के. हालांकि, संवर्धन मदरसन में मामूली गिरावट और मदरसन सुमी वायरिंग में ओवरबॉट होने की वजह से निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. निवेशकों को ट्रेडिंग वॉल्यूम और RSI जैसे इंडीकेटर्स पर नजर रखनी चाहिए.