ADVERTISEMENT

Vodafone Idea को GST विभाग ने भेजा 73 करोड़ का डिमांड नोटिस, कंपनी करेगी सुधार की अपील!

कंपनी को GST कार्यालयों से 9 डिमांड नोटिस मिले हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:28 AM IST, 03 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को अलग-अलग GST कार्यालयों से 73 करोड़ रुपये से ज्‍यादा राशि के पेमेंट का डिमांड नोटिस मिला है. इसमें जुर्माना और ब्याज सहित टैक्‍स बकाया शामिल है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी.

कंपनी को GST कार्यालयों से 9 डिमांड नोटिस मिले हैं, जिनमें से ज्‍यादातर कथित रूप से टैक्‍स के कम भुगतान करने और गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लेने से संबंधित हैं.

कहां-कहां से मिली नोटिस?

फाइलिंग के मुताबिक, कोलकाता स्थित GST कार्यालय ने कंपनी पर 1 सितंबर को सबसे अधिक 33.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, साथ ही 'बाहरी आपूर्ति पर कथित रूप से कम कर चुकाने, ज्‍यादा ITC प्राप्त करने' के लिए टैक्‍स और ब्याज की मांग की है.

कंपनी को GST के पटना, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश सर्किल से भी अलग-अलग डिमांड नोटिस मिले हैं.

आदेश के खिलाफ अपील करेगी कंपनी!

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने कहा कि वो इन डिमांड ऑर्डर्स से सहमत नहीं है और इनके खिलाफ उपलब्ध विकल्पों का सहारा लेगी. फाइलिंग में कहा गया है, 'कंपनी आदेशों से सहमत नहीं है और इसमें सुधार के लिए उचित कार्रवाई करेगी.'

बता दें कि इससे पहले 30 अगस्‍त को भी पटना GST कार्यालय ने कंपनी को डिमांड नोटिस भेज कर 16.7 करोड़ रुपये के GST और जुर्माने की मांग की है. कंपनी इस डिमांड नोटिस से भी असहमत है और इसने उचित प्रक्रिया से कार्रवाई की बात कही थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT