ADVERTISEMENT

विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्‍या 32% बढ़ी, ये 3 देश हैं फेवरेट! MakeMyTrip की रिपोर्ट में सामने आए कई और दिलचस्‍प फैक्‍ट्स

भारतीयों में लग्‍जरी यात्रा के साथ-साथ लग्‍जरी एक्‍सपीरिएंस का आनंद लेने के प्रति रुचि बढ़ रही है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी04:41 PM IST, 03 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

साल में 2 बार या ज्‍यादा बार विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्‍या देश में 32% बढ़ी है. इंटरनेशनल ट्रैवल के बारे में सबसे ज्‍यादा सर्च करने वालों में महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और दिल्‍ली वालों का नंबर आता है.

ट्रैवल बुकिंग प्‍लेटफॉर्म 'MakeMyTrip' की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में ये बात कही गई है. भारतीय कैसे विदेश यात्रा करते हैं, इसको लेकर मेक माई ट्रिप ने रिपोर्ट जारी की है. जून 2023 से मई 2024 के बीच के डेटा के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है.

कौन-से देश हैं भारतीयों की पसंद?

भारतीय अमूमन जहां की विदेश यात्रा करना पसंद करते हैं, उन डेस्टिनेशंस की लिस्‍ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और अमेरिका जैसे देश टॉप पर हैं. वहीं कजाकिस्तान, अजरबैजान और भूटान भी फेवरेट डेस्टिनेशंस के तौर पर उभर रहे हैं.

रिपोर्ट में एक महत्‍वपूर्ण फाइ‍ंडिंग ये भी आई कि इंटरनेशनल ट्रैवल सर्च सबसे ज्‍यादा दिसंबर के महीने में किया जाता है, जबकि सभी मौसमों में सर्च सामान्‍य बना रहता है.

सामने आए कई दिलचस्‍प फैक्‍ट्स

  • रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 10 इमर्जिंग डेस्टिनेशंस के लिए ज्‍वाइंट सर्च में 70% की बढ़ोतरी हुई है.

  • अल्माटी और बाकू के लिए 527% और 395% प्रतिशत की अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर देखी गई है.

  • हाॅन्‍गकॉन्‍ग के लिए सर्च में 131% की बढ़ोतरी देखी गई. इसके बाद श्रीलंका, जापान, सऊदी अरब और मलेशिया का नंबर आता है.

  • भारतीयों में लग्‍जरी यात्रा के साथ-साथ लग्‍जरी एक्‍सपीरिएंस का आनंद लेने के प्रति रुचि बढ़ रही है.

  • इंटरनेशनल ट्रैवल की बात करें तो 'बिजनेस क्‍लास' की फ्लाइट्स के लिए सर्च 10% बढ़ी है.

  • इंटरनेशनल होटल बुकिंग का करीब आधा हिस्‍सा 7,000 रुपये/नाइट से ऊपर के टैरिफ ब्रैकेट में आता है.

  • होटल बुक करने के लिए न्‍यूयॉर्क सबसे महंगी जगह है, जबकि पोखरा, पटाया और कुआलालंपुर जैसे साउथ एशियन डेस्टिनेशंस बजट ऑप्‍शन के रूप में उभरे हैं.

बिहेवियर चेंज लाने वाले फैक्‍टर

मेक माई ट्रिप के को-फाउंडर और ग्रुप CEO राजेश मागो ने कहा, 'खर्च करने के लिए पर्याप्त आय होना, ग्‍लोबल कल्‍चर की अधिक जानकारी और यात्राएं करना सुगम होने से ज्‍यादा से ज्‍यादा छुट्टियां बिताने के लिए लोग डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन सर्च कर रहे हैं. इसके साथ ही कामकाज के लिए भी लोग सर्च कर रहे हैं.

हमारी पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू पर्यटन में उछाल बना हुआ है. हमारी लेटेस्‍ट फाइडिंग, व्‍यापक आर्थिक कारणों से इंटरनेशनल ट्रैवल बिहेवियर में हुए बदलावों को उजागर करती हैं, जो भारतीयों के बीच इंटरनेशनल ट्रैवल को बढ़ावा दे रहे हैं.
राजेश मागो, को-फाउंडर, मेक माई ट्रिप और ग्रुप CEO

राजेश मागो ने कहा कि हमारा डेटा नए डेस्टिनेशंस की खोज के साथ-साथ अलग और लग्‍जरी एक्‍सपीरिएंस का आनंद लेने के प्रति बढ़ता आत्‍मविश्वास दिखाता है, जो कि ट्रैवल इंडस्‍ट्री में भी बदलाव ला रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT