'सैर कर दुनिया की गाफिल, जिंदगानी फिर कहां/ जिंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां'. ख्वाजा मीर दर्द ने सही ही तो कहा है. है कि नहीं? ऊपरवाले ने एक ही तो जिंदगी दी है, उसी की बनाई दुनिया नहीं घूमे तो फिर क्या किया!
खैर फिलॉसफी एक तरफ, बाकी ज्यादातर लोग ये समझते भी हैं और घूमने का शौक भी रखते हैं. तभी तो इस पूरे साल भारतीय खूब घूमे. न केवल देश के अलग-अलग हिस्सों में, बल्कि विदेश यात्राएं भी खूब कीं.
ट्रैवल-बैंकिंग फिनटेक प्लेटफॉर्म नियो की ट्रैवल रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में इंटरनेशनल ट्रैवल में बूस्ट देखा गया. भारतीयों ने इस साल खूब विदेश यात्राएं की.
ये रिपोर्ट भारतीय यात्रियों की विकसित होती मानसिकता पर प्रकाश डालती है, जो फ्लेक्सिबिलिटी को अपना रहे हैं, अनुभवों को प्राथमिकता दे रहे हैं और ट्रैवल संबंधित प्रक्रियाएं, जो आसान हुई हैं, उनका लाभ उठा रहे हैं.
ट्रैवल रिपोर्ट में एक रोचक बात ये निकल कर सामने आई कि घूमने वालों में करीब आधे लोगों ने अंतिम समय में यानी महज एक हफ्ते पहले प्लान किया और तैयारी कर निकल पड़े.
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 48% इंटरनेशल फ्लाइट्स की बुकिंग यात्रा से पहले 7 दिन के भीतर की गई थीं. दुनिया के 58 देश, भारतीयों को उनके पासपोर्ट पर फ्री-वीजा या वीजा-ऑन-अराइव की सुविधा दे रहे हैं. ऐसी सुविधाओं ने 'झट बुकिंग, पट यात्रा' की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है.
कई यात्रियों ने कम समय में इंटरनेशल फ्लाइट्स बुक कीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 30% वीजा एप्लिकेशन यात्रा से 16-30 दिन पहले जमा किए गए थे, जो एक निश्चित स्तर की तैयारी दिखाता है.
रिपोर्ट के अनुसार, दुबई भारतीयों के लिए अब तक का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. शानदार शॉपिंग और मनोरंजन के लिए मशहूर दुबई ने छुट्टियां मनाने वाले 45% लोगों को आकर्षित किया.
फेवरेट डेस्टिनेशंस की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है- वियतनाम. ये अपनी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.
वियतनाम ने करीब 15% यात्रियों को आकर्षित किया. वहीं, करीब 1-1% यात्रियों ने ओमान और जापान को चुना.
इस वर्ष भारतीयों की यात्रा पसंद पर पॉप संस्कृति ने भी महत्वपूर्ण प्रभाव डाला, खासकर महिलाओं पर.
उदाहरण के लिए, 'एमिली इन पेरिस' जैसी वेब सीरीज ने कई भारतीय महिलाओं को फ्रांस जाने के लिए प्रेरित किया.
इनमें 30% भारतीयों ने फ्रांस को अपना डेस्टिनेशन चुना, वहीं इसके बाद UK (29%) और सिंगापुर (26%) का स्थान रहा.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों के लिए पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशंस अलग-अलग थे. ज्यादातर पुरुषों ने थाईलैंड की ओर रुख किया, जिसमें 80% ने इसके समुद्र तटों और लाइव नाइटलाइफ को पसंद किया. थाईलैंड के बाद UAE यानी सऊदी अरब अमीरात (77%) और अमेरिका (76%) का स्थान रहा.
साल 2024 में छोटी छुट्टियां (Short Holidays) सबसे लोकप्रिय रहीं. इनमें 66% यात्राएं सात दिनों से कम समय तक चलीं. 15 दिन या उससे अधिक समय तक चलने वाली विस्तारित छुट्टियों को चुनने वाले यात्रियों की संख्या 17% रही. करीब 10 लाख इंडियन इंटरनेशनल ट्रैवलर्स पर सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई.
यात्राओं में बढ़ोतरी के साथ, ज्यादातर लोगों ने सुरक्षा का भी ध्यान रखा और बीमा करवाया. युवा यात्रियों ने विशेष रूप से सुरक्षा को प्राथमिकता दी और 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक की इंश्योरेंस पॉलिसीज चुनीं. रिपोर्ट के मुताबिक 7,395 ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसीज की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जिनकी कुल वैल्यू 43.2 करोड़ रुपये थी.