घूमने-फिरने के शौकीनों को सर्दियों का बेसब्री से इंतजार रहता है और सालभर की बची छुट्टियों को भुनाने का ये मुफीद समय होता है. देश में जहां पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी लोगों को लुभाती हैं तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग विदेश यात्राओं का भी रुख करते हैं.
एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों के बीच इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने का ट्रेंड खूब बढ़ा है. खासकर सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद से इंटरनेशनल टूर में 150% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म Ixigo और AbhiBus ने ये रिपोर्ट जारी की है.
'फ्लाइट एंड बस ईयर-एंड डेटा ट्रेंड्स 2024' रिपोर्ट के मुताबिक, घूमने-फिरने की चाहत और छुट्टियों के प्रति भारतीयों के बढ़ते प्यार की वजह से अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की संख्या में 150% से ज्यादा उछाल देखा गया है.
भारतीयों की ओर से अबू धाबी के लिए बुकिंग में सबसे ज्यादा इजाफा देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 के बीच अबू धाबी के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 174% की बढ़ोतरी देखी गई है.
इसके बाद नंबर आता है, थाईलैंड के खूबसूरत डेस्टिनेशन फुकेत (Phuket) का, जो कि अपने समुद्री तटों और सफेद रेत के लिए मशहूर है. इस द्वीप के लिए बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 168% की बढ़ोतरी हुई है.
थाईलैंड की हलचल भरी राजधानी बैंकॉक बुकिंग में मामले में 166% के उछाल के साथ तीसरे नंबर पर रही.
वियतनाम भी 102% से ज्यादा बढ़ोतरी के साथ चौथा सबसे पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन बनकर उभरा है.
अपने नीले समंदर और सुंदर तटों के लिए मशहूर बाली (Indonesia) भी घुमक्कड़ लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है. इस बार बाली की यात्रा के लिए पिछली बार की तुलना में बुकिंग 96% ज्यादा है.
खूबसूरत सड़कों के लिए जाने जाने वाले लंदन ने भी बुकिंग के मामले में 80% की बढ़ोतरी दर्ज की है.
सिंगापुर की शानदार शामों का हिस्सा बनने के लिए इस बार यहां पिछले साल की तुलना में बुकिंग 53% ज्यादा हुई है.
वहीं, दुबई की बुकिंग में भी 48% का उछाल देखा गया है. दुबई सालों भर भारतीयों के फेवरेट डेस्टिनेशंस की लिस्ट में शामिल रहता है.
Ixigo के CEO आलोक वाजपेयी ने कहा कि, थाईलैंड , वियतनाम, लंदन और बाली जैसी जगहें भारतीय लोगों की मोस्ट फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन बनकर उभरी हैं.
घूमने-फिरने के शौकीन और कुछ नया देखने-सीखने के इच्छुक लोग समुद्र तट, नाइटलाइफ और मिक्स्ड कल्चर पेश करने वाले समृद्ध शहरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
वाजपेयी ने ये भी ध्यान दिलाया कि ऐसा पहली पार हुआ है, जब साल के आखिर में टॉप फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशंस की लिस्ट में मालदीव का नाम शामिल नहीं है.